कौन हैं Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सचिन तंवर? ऑक्शन में लगी दो करोड़ से ऊपर की बोली 

sachin
Pro Kabaddi League के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं सचिन तंवर (photo credit: x.com/IMHimanshu_Raj,Vicky_Ydv01)

PKL 11 Most Expensive Player Sachin Tanwar: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के ऑक्शन का पहला दिन 15 अगस्त को मुंबई में हुआ। इस बीच A और B कैटेगरी खिलाड़ियों के लिए बोली लगी और सचिन तंवर PKL ऑक्शन इतिहास में दूसरे सबसे महंगे भारतीय बन गए हैं। तमिल थलाइवाज ने सचिन तंवर को 2 करोड़ 15 लाख रुपये में खरीद लिया है। इसी के साथ 11वें सीजन के सचिन सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने हैं।

कौन हैं Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी सचिन तंवर?

सचिन तंवर शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के बड़बर गांव के रहने वाले हैं। सचिन का नाम आज पूरे भारत में गूंज रहा है। भारतीय टीम का अहम हिस्सा सचिन के लिए ऑक्शन काफी ज्यादा यादगार रहा और तमिल थलाइवाज ने उन्हें 2 करोड़ 15 लाख रुपये में खरीदा। सचिन PKL इतिहास के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हैं। इससे पहले सचिन Pro Kabaddi League में गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स के लिए भी खेल चुके हैं।

बचपन से ही कबड्डी खेल रहे हैं सचिन तंवर

बचपन से ही सचिन के अंदर कबड्डी खेलने का जुनून था। वो भी ऐसा जुनून की वे छिपकर हरियाणा तक खेलने चले जाते थे। सचिन मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं, लेकिन बचपन से ही बड़बर में अपनी बुआ के पास रह रहे हैं। उनकी बुआ ने ही उन्हें पाला- पोसा है।

सचिन तंवर के माता-पिता किसान हैं

सचिन का परिवार हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के पाथेड़ा गांव का रहने वाला है। सचिन छोटी उम्र से बुआ के पास बड़बर में रहने लगे थे। बुआ के पास रहकर पढ़ाई की और कबड्डी खेलना शुरू किया। सचिन की मां राधा और पिता सतीश सिंह किसानी करते हैं।

कबड्डी की वजह से 10वीं में फेल तक हो गए थे सचिन

सचिन वर्तमान में राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनकी पोस्टिंग जयपुर में है। बचपन में वे आसपास के इलाकों सहित हरियाणा तक कबड्डी खेलने जाते थे। कबड्डी खेलने के वजह से सचिन पढ़ाई में ध्यान नहीं देते थे और जिसके चलते सचिन 10वीं में फेल भी हो गए थे। हालांकि, उनकी कबड्डी के प्रति रुचि कम नहीं हुई। इस जुनून और लगन की वजह से सचिन का नाम आज पूरे देश में है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now