हरियाणा स्टीलर्स ने शुरू की Pro Kabaddi League सीजन-11 की तैयारी, टॉप खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

pro kabaddi league 11th season haryana steelers starts training including jaideep dahiya pkl 11
हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में दिखाया दम (Photo Credit: X/@HaryanaSteelers)

Haryana Steelers Training Ahead PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 के आयोजन में अब महज 6 सप्ताह का समय शेष है। लीग की शुरूआत से पहले सभी टीमों ने जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। सभी टीमों ने ट्रॉफी हासिल करने के लिए कमर कस ली है। इस बीच हरियाणा स्टीलर्स ने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास सत्र की कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें टीम के खिलाड़ी जबरदस्त ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स ने करीब 2.5 करोड़ रुपए खर्च करते हुए कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा है।

हरियाणा स्टीलर्स Pro Kabaddi League सीजन-11 में अपने बीते सीजन की खिताबी हार का बदला लेने के मकसद से उतरेगी। PKL-10 में हरियाणा स्टीलर्स ने अपना अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी, लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे पुनेरी पलटन से शिकस्त हासिल हुई थी। स्टीलर्स द्वारा पहले ट्रेनिंग सत्र से साझा की गई तस्वीरों में संजय ढुल, जयदीप दहिया, घनश्याम मागर, राहुल सेठपाल, जयसूर्या नागाराजन, विनय तेवतिया सहित कई अन्य खिलाड़ी जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, प्रैक्टिस सेशन में मोहम्मदरेज़ा शादलू नज़र नहीं आए। उनकी अनुपस्थिति थोड़ा चिंता का विषय जरूर है।

Pro Kabaddi League 11 की नीलामी में हरियाणा स्टीलर्स के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे शादलू

हरियाणा स्टीलर्स ने PKL-11 ऑक्शन में 6 खिलाड़ियों पर करीब 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिसमें टीम ने सर्वाधिक रकम ईरानी ऑलराउंडर और बीते सीजन के शीर्ष डिफेंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू (2.07 करोड़ रुपए) पर खर्च की है। Pro Kabaddi League सीजन-10 में पुनेरी पलटन की ओर से खेलते हुए शादलू ने टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स के फैंस एक बार फिर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। शादलू अब राहुल सेठपाल, जयदीप दहिया और संजय जैसै डिफेंडर खिलाड़ियों के साथ मैट पर नजर आएंगे। बता दें कि PKL-10 में हरियाणा स्टीलर्स ने कुल 25 मुकाबले खेलते हुए 15 में जीत हासिल की थी, वहीं टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। टीम का महज एक मुकाबला टाई रहा था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications