PKL 11 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लीग स्टेज का आयोजन 18 अक्टूबर से लेकर 24 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। तीन शहरों (हैदराबाद, नोएडा और पुणे) में लीग स्टेज मैच देखने को मिलने वाले हैं। Pro Kabaddi League के इस सीजन में भी 12 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और सभी टीमों को 22 मुकाबले खेलने हैं। टॉप 6 में रहने वाली टीमें प्ले-ऑफ में पहुंच जाएंगी।
Pro Kabaddi League इतिहास में अभी तक पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार (सीजन 3,4 और 5), जयपुर पिंक पैंथर्स दो बार (पहला और 9वां सीजन), यू मुम्बा (सीजन 2), बेंगलुरु बुल्स (सीजन 6), बंगाल वॉरियर्स (सीजन 7), दबंग दिल्ली केसी (सीजन 8) और पुनेरी पलटन (सीजन 10) ने एक-एक बार टाइटल जीता है। तेलुगु टाइटंस, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धाज और तमिल थलाइवाज अभी तक चैंपियन नहीं बनी हैं। देखना होगा कि इस सीजन कौन सी टीम चैंपियन बनती है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन का पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:
1- हरियाणा स्टीलर्स (Q) : मैच - 22, जीत - 16, हार - 6, अंक - 84
2- दबंग दिल्ली केसी (Q): मैच - 22, जीत - 13, हार - 5, टाई - 4, अंक - 81
3- यूपी योद्धाज (Q): मैच - 22, जीत - 13, हार - 6, टाई - 3, अंक - 79
4- पटना पाइरेट्स (Q): मैच -22, जीत - 13, हार - 7, टाई - 2, अंक - 77
5- यू मुम्बा (Q): मैच - 22, जीत - 12, हार - 8, टाई - 2, अंक - 71
6- जयपुर पिंक पैंथर्स (Q): मैच - 22, जीत - 12, हार - 8, टाई - 2, अंक - 70
7- तेलुगु टाइटंस (E): मैच - 22, जीत - 12, हार - 10, अंक - 66
8- पुनेरी पलटन (E): मैच - 22, जीत - 9, हार - 10, टाई - 3, अंक - 60
9- तमिल थलाइवाज (E): मैच - 22, जीत - 8, हार - 13, टाई - 1, अंक - 50
9 - बंगाल वॉरियर्स (E): मैच - 22, जीत - 5, हार - 14, टाई - 3, अंक - 41
11- गुजरात जायंंट्स (E) : मैच - 22, जीत - 5, हार - 14, टाई - 3, अंक - 38
12- बेंगलुरु बुल्स (E) : मैच - 22, जीत - 2, हार - 19, टाई - 1, अंक - 19