प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के बीच काफी ज्यादा रोमांचक रहा और अंत में यह 24-24 से बराबरी पर छूटा। दबंग दिल्ली की टीम अंक तालिका में अभी भी पहले स्थान पर है, तो गुजरात जायंट्स की टीम तीसरे स्थान पर आ गई है।
Pro Kabaddi League, PKL 8 में एक बार फिर देखने को मिला नवीन कुमार का बेहतरीन प्रदर्शन
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 12-11 से बढ़त बनाई थी। दबंग दिल्ली ने अच्छी शुरुआत करते हुए जल्द ही रेडिंग और डिफेंस में एक-एक पॉइंट हासिल किया। गुजरात जायंट्स के लिए राकेश ने खाता खोला और लगातार दो रेड में पॉइंट्स हासिल किए और इसमें एक टच पॉइंट भी शामिल था। दिल्ली के लिए रेडिंग में नवीन कुमार ने मोर्चा संभाला। दोनों ही टीमों ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस की तरफ से कमदोर खेल देखा गया। हालांकि पहले हाफ में ज्यादा हाई स्कोरिंग रेड देखने को नहीं मिली और पहले हाफ के खत्म होते-होते दोनों टीम के डिफेंडर्स ने डू और डाई रेड में अपनी टीम के लिए अहम पॉइंट्स लिए। नवीन कुमार ने पहले हाफ में 13 रेड में 8 पॉइंट्स हासिल किए और वो एक बार भी आउट नहीं हुए।
दूसरे हाफ में नवीन कुमार ने अपना इस सीजन का लगातार तीसरा सुपर 10 पूरा किया और अपनी टीम को मैच में बढ़त भी दिलाई। गुजरात के रेडर्स इस बीच दिल्ली के डिफेंस की गलतियों का भरपूर फायदा उठाया। मैच के 31वें मिनट में गुजरात जायंट्स ने नवीन कुमार को पहली बार डिफेंड करते हुए आउट किया। गुजरात की टीम जरूर दबंग दिल्ली को ऑलआउट करने के करीब आई, लेकिन विजय ने अपनी रेड के जरिए नवीन कुमार को रिवाइव कराया। इस हाफ में भी हाई स्कोरिंग देखने को नहीं मिली। टीमों ने डू और डाई रेड में ही खेलना बेहतर समझा। मैच के आखिरी मिनट में गुजरात जायंट्स के डू और डाई रेड में जोगिंदर नरवाल आउट ऑफ कोर्ट चले गए और गुजरात जायंट्स को लीड मिल गई। मैच की आखिरी रेड में नवीन कुमार ने एक पॉइंट हासिल करते हुए मुकाबले को टाई कराया, लेकिन वो जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। दोनों टीमों को मैच से 3-3 पॉइंट्स मिले हैं। नवीन कुमार ने मैच में सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स लिए। उनके अलावा राकेश नरवाल ने भी 9 पॉइंट्स हासिल किए।