कोलकाता में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन बी के एक मुकाबले में घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 29-25 से हराकर इस सीजन में अभी तक घर में एक भी मुकाबला न हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। हाफ टाइम के समय बंगाल वॉरियर 18-9 से थी, लेकिन दूसरे हाफ की बेहतरीन वापसी ने भी तमिल थलाइवाज को जीत तक नहीं पहुंचाया। जीत के बाद बंगाल वॉरियर्स 40 अंकों के साथ जोन बी में पहले और तमिल थलाइवाज 16 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।
बंगाल वॉरियर्स की तरफ से फिर से मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किये। जैंग कुन ली और सुरजीत सिंह ने 4-4 अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 अंक अमित हूडा ने हासिल किये। के.प्रपंजन, अजय ठाकुर, दर्शन और थिवाकरण ने 3-3 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।
No joy for @tamilthalaivas online tonight as @BengalWarriors beat them in the Matchday Panga! They'll be hoping to do better on the mat! pic.twitter.com/Ha965amdSF
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 3, 2017