प्रो कबड्डी लीग के इंटर ज़ोन वाइल्ड कार्ड मैच में जोन बी की बेंगलुरु बुल्स ने जोन ए की दबंग दिल्ली को 35-32 से हरा दिया। दोनों ही टीमें अपने-अपने जोन में आखिरी स्थान पर थी, लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने जीत के साथ अब जोन बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। हालाँकि टूर्नामेंट में आगे जाने की होड़ से दोनों ही टीम लगभग बाहर हो चुकी हैं।
बेंगलुरु बुल्स के लिए कप्तान रोहित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 अंक हासिल किये और अजय ने 10 अंक लेकर उनका बखूबी साथ दिया। दबंग दिल्ली के लिये रोहित बलियान ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किये।
.@DabangDelhiKC are beaten comfortably by @BengaluruBulls in the Matchday Panga. Can the Delhi lads turn the heat on the mat? #LePangapic.twitter.com/WVEfQxJSm0
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 11, 2017
FT: The Bulls keep their hopes alive for this season with back-to-back wins!#FullChargeMaadi #DELvBLR pic.twitter.com/UxkXbRJpYG
— Bengaluru Bulls (@BengaluruBulls) October 11, 2017