प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज मैच में जोन ए की गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने जोन बी की पटना पाइरेट्स को एक रोमांचक मुकाबले में 30-29 से हरा दिया। इस जीत की बदौलत गुजरात की टीम जोन ए में पहले स्थान पर पहुंच गई है, वहीं जोन बी में पटना पाइरेट्स पहले स्थान पर बरकरार है। हाफ टाइम के समय गुजरात 13-11 से आगे थी और ये बढ़त पूरे मैच में कायम रही।
गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की तरफ से चंद्रन रंजीत ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किये। रोहित गुलिया, परवेश भैंसवाल और अबोझार मिघानी ने 5-5 अंक हासिल किये। पटना पाइरेट्स की तरफ से जयदीप ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किये। परदीप आज फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 अंक हासिल किये।
It’s the #PirateHamla that runs away with this Matchday Panga! Who will raid riot in the #GUJvPAT#PowerPanga? Find out shortly! pic.twitter.com/4Cd49GR9SF
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 29, 2017
- 13 raid points
- 14 tackle points
- 2 all-out points
- 1 extra point What a win! #GarjegaGujarat #GUJvPAT pic.twitter.com/qOmD4MrYXa
— GujaratFortunegiants (@Fortunegiants) September 29, 2017