रांची में खेले गए प्रो कबड्डी लीग केज जोन ए के एक मुकाबले में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स ने यू मुम्बा को एकतरफा मुकाबले में 39-28 से हरा दिया। हाफ टाइम के समय मुकाबला बराबरी का लग रहा था और गुजरात की टीम 14-13 के स्कोर के साथ सिर्फ एक अंक से आगे थी। जीत की बदौलत गुजरत फार्च्यूनजायंट्स के इस सीजन में 50 अंक पूरे हो गये और 51 अंकों के साथ टीम फिर से टॉप पर पहुँच गई है।
गुजरात फार्च्यूनजायंट्स की तरफ से सचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 अंक हासिल किये। कप्तान सुकेश हेगड़े, महेंद्र राजपूत और परवेश भैंसवाल ने 5-5 अंक हासिल किये। यू मुंबई की तरफ से सिर्फ कशिलिंग अडके ही 10 अंक हासिल कर पाए और बाकी किसी ने उनका भरपूर साथ नहीं दिया। श्रीकांत जाधव ने 6 अंक हासिल किये थे।
.@Fortunegiants win today’s Matchday Panga vs @U_Mumba! Will they do the same on the mat too? #GUJvMUM#LePangapic.twitter.com/kDoujqgelO
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 15, 2017
With this win, we go on top of the table yet again, and we are here to stay! #GarjegaGujarat #MUMvGUJ pic.twitter.com/EDOsstpwy5
— GujaratFortunegiants (@Fortunegiants) September 15, 2017