चेन्नई में खेले गए प्रो कबड्डी के जोन ए के एक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुम्बा को 41-30 से हरा दिया। हाफ टाइम के समय हरियाणा स्टीलर्स 22-16 से आगे थी और दूसरे हाफ में भी उन्होंने बढ़त बनाये रखा। जीत की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने जोन ए में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा, वहीं चौथे स्थान पर मौजूद यू मुम्बा का टूर्नामेंट में आगे जाना मुश्किल है। गौरतलब है कि इस सीजन में यू मुम्बा ने इससे पहले हरियाणा स्टीलर्स को दो बार हराया था।
हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से कप्तान सुरेंदर नाडा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और एक और हाई फाइव पूरा किया। दीपक कुमार दहिया और विकास कंडोला ने 8-8 एवं वज़ीर सिंह ने 7 अंक हासिल किया। यू मुम्बा की तरफ से कप्तान अनूप कुमार ने 10 और श्रीकांत जाधव ने 5 अंक हासिल किये।
We have lost to @U_Mumba twice earlier so this victory is sweet! स्वाद आ गया ताऊ! pic.twitter.com/ewLWIHhVCN
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) October 4, 2017
.@HaryanaSteelers clinch the Matchday Panga over @U_Mumba ahead of their clash! How will the battle on the mat turn out? pic.twitter.com/uYmUuNkj9e
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 4, 2017