प्रो कबड्डी लीग में आज से सोनीपत लेग शुरू हुआ और इंटर ज़ोनल चैलेंज वीक में घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स का सामना पटना पाइरेट्स से हुआ। हाफ टाइम के समय 12-22 से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने जबरदस्त वापसी की और ये रोमांचक मुकाबला 41-41 से बराबर रहा। मैच से मिले तीन अंकों से हरियाणा स्टीलर्स जोन ए में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं पटना पाइरेट्स जोन बी में दूसरे स्थान पर है।
पटना पाइरेट्स की तरफ से कप्तान परदीप नरवाल ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया और 13 अंक हासिल किये। मोनू गोयत ने उनका बखूबी साथ दिया और 11 अंक हासिल किये। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से वज़ीर सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और 13 अंक हासिल किये।
The Pirates took the wind out of the Steelers' sails to win the Matchday Panga! Will we see a #PirateHamla on the mat too? #HARvPATpic.twitter.com/FrIM8Ld1uo
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 8, 2017
Iss game ka turning point, ye raha ? Monu was exceptional in this raid.#PirateHamla #HARvPAT pic.twitter.com/TNhSl9vDhz
— Patna Pirates (@PatnaPirates) September 8, 2017