प्रो कबड्डी लीग के इंटर जोनल चैलेंज मैच में जोन ए की जयपुर पिंक पैंथर्स ने जोन बी की घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को रोमांचक मुकाबले में 27-26 से हरा दिया। हाफ टाइम के समय जयपुर की टीम 17-15 से आगे थी और अजय ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद तमिल थलाइवाज मैच जीत नहीं सकी। अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स अपने जोन में पांचवें और तमिल थलाइवाज अपने जोन में आखिरी स्थान पर हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से तुषार पाटिल ने 7, मंजीत छिल्लर और पवन कुमार ने 5-5 अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से अजय ठाकुर ने 13 अंक हासिल किये, लेकिन अंत में उनके बाहर होने से घरेलू टीम हार गई।
It's @tamilthalaivas who take the Matchday Panga ahead of Day 2 of their home leg, beating @JaipurPanthers! Who'll dominate on the mat? pic.twitter.com/sKJPFjXuCp
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 30, 2017
That's a wrap in this close encounter as the #Panthers emerge victorious. Well played Panthers. FT: JAI 27-26 TN. #TNvJAI #RoarForPanthers
— Jaipur Pink Panthers (@JaipurPanthers) September 30, 2017