प्रो कबड्डी लीग के लिए सोमवार को हुई नीलामी में मंजीत चिल्लर को अभिषेक बच्चन वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रूपये में खरीदा है। समाचार लिखे जाने तक देर नीलामी प्रक्रिया जारी थी। विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे और सीजन तीन तथा चार में पुनेरी पल्टन के लिए खेल चुके हैं। वह पुणे टीम के कप्तान थे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मंजीत के रूप में जयपुर ने न सिर्फ एक हरफनमौला खिलाड़ी चुना है बल्कि उसने अपना कप्तान भी चुन लिया है। इस बार नई टीम के साथ किस तरह वह न्याय कर पाएंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं कबड्डी के साथ न्याय करना चाहता हूं। मेरा काम खेलना है जिस भी टीम ने मुझे हासिल किया हो, उसके लिए मैं बेहतरीन खेल दिखाऊंगा। कोशिश करूंगा कि अगर टीम खिताब जीतती है तो मेरा अहम योगदान रहे।" मंजीत से जब पूछा गया कि उनको इतनी कीमत मिलने के बाद कैसा अनुभव हो रहा है तो उन्होंने कहा, "बहुत खुश हूं कि इतना पैसा मिला। कभी सोचा नहीं था कि इतना पैसा मिलेगा।" आगे उन्होंने कहा, "यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वो मुझे कौनसी जिम्मेदारी देना चाहता है।" इसके अलावा, पिछले संस्करण में तेलुगू टाइटंस के लिए आलराउंडर के रूप में खेलने वाले संदीप नरवाल को पुनेरी पल्टन ने 66 लाख रुपये में खरीदा है। संदीप पिछले साल कबड्डी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल थे। इस सीजन के लिए 20 लाख रुपये की आधार कीमत के साथ नीलामी में उतरे संदीप को यू-मुंबा, बंगाल वॉरियर्स और जयपुर अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन पुनेरी पल्टन ने सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। जयपुर और पटना जैसी टीमों के लिए खेल चुके कुलदीप सिह को सीजन-5 के लिए यू-मुंबा ने 51.5 लाख रुपये में खरीदा है। इसके अलावा, पिछले चार संस्करणों में जयपुर के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे राजेश नरवाल को उत्तर प्रदेश ने 69 लाख रुपये में खरीदा है। राजेश ने पिछले चार सीजन में कुल 60 मैचों खेले हैं। जयपुर के सह-मालिक और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने टीम के साथ मिलकर राजेश को इस सीजन के लिए भी रीटेन करने की कोशिश की, लेकिन उत्तर प्रदेश ने उनके हाथों से यह दांव छीन लिया। पिछले चार संस्करणों में कुल 54 मैच खेल चुके जयपुर के आलराउंडर खिलाड़ी रण सिंह को इस सीजन के लिए बेंगलुरू बुल्स ने 47.5 लाख रुपये में खरीदा है, वहीं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और 2007 में विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी और पिछले संस्करणों में यू-मुंबा के ऑलराउंडर रहे राकेश कुमार को तेलुगू टाइटंस ने 45 लाख रुपये में खरीदा है।