प्रो कबड्डी लीग में आज से रांची में पटना पाइरेट्स का घरेलू लेग शुरू हुआ और पहले मैच में परदीप नरवाल के एक और शानदार प्रदर्शन की बदौलत घरेलू टीम ने तेलुगु टाइटन्स को 46-30 से आसानी से हरा दिया। हाफ टाइम के समय पटना पाइरेट्स 23-16 से आगे थी और दूसरे हाफ में उन्होंने स्कोर दोगुना कर दिया। जीत की बदौलत पटना पाइरेट्स जोन बी में 41 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। तेलुगु टाइटन्स चौथे स्थान पर हैं।
पटना पाइरेट्स की तरफ से कप्तान परदीप नरवाल ने 14 अंक हासिल किये और मोनू गोयत ने 10 अंक लेकर उनका बखूबी साथ दिया। तेलुगु टाइटन्स की तरफ से कप्तान राहुल चौधरी ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। विकास ने 5 अंक हासिल किये।
Triumphing over @Telugu_Titans in today's Matchday Panga, can @PatnaPirates taste success on the mat too? #PATvHYD#LePangapic.twitter.com/qA2hlvTKG2
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 15, 2017
Ab toh double figure mein raid points lene ki Pardeep ko aadat ho gayi hai. ?#PirateHamla #PATvHYD pic.twitter.com/aYd2KDhXyA
— Patna Pirates (@PatnaPirates) September 15, 2017