सोनीपत में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन ए के एकतरफा मुकाबले में पुनेरी पलटन ने घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स ओ 38-22 से बुरी तरह हरा दिया। हाफ टाइम के समय ही पुनेरी पलटन ने 18-6 की जबरदस्त बढ़त ले ली थी और इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स वापसी नहीं कर पाई। अंक तालिका में पुनेरी पलटन 37 अंकों के साथ जोन ए में चौथे और हरियाणा स्टीलर्स 46 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
पुनेरी पलटन की तरफ से कप्तान दीपक निवास हूडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 अंक हासिल किये। संदीप नरवाल ने उनका जबरदस्त तरीके से साथ दिया और आठ अंक हासिल किये। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से सिर्फ दीपक कुमार दहिया ही 11 अंकों के साथ बढ़िया प्रदर्शन कर पाए और उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे पाया। हरियाणा की डिफेन्स आज काफी खराब रही।
.@tamilthalaivas held their nerve to stun @UpYoddha, while @PuneriPaltan completely decimated @HaryanaSteelers in tonight's Panga! #LePangapic.twitter.com/aHJS83Gmg8
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 13, 2017
.@PuneriPaltan win today’s Matchday Panga vs @HaryanaSteelers! Will they upset the home team on the mat too? #HARvPUN pic.twitter.com/zPHnBtaIYu
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 13, 2017