प्रो कबड्डी लीग में आज से चेन्नई लेग शुरू हुआ और पहले इंटर जोनल चैलेंज मैच में जोन ए की पुनेरी पलटन ने घरेलू टीम तमिल थलाइवाज को 33-20 से हरा दिया। पहले हाफ में तमिल थलाइवाज 12-11 से आगे थी लेकिन दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन ने जबरदस्त वापसी की और मुकाबला आसानी से जीत लिया। जीत की बदौलत पुनेरी पलटन अपने जोन में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तमिल थलाइवाज अपने जोन में आखिरी स्थान पर हैं।
पुनेरी पलटन की तरफ से दीपक निवास हूडा ने 6, राजेश मोंडल ने 5 और मोनू ने 4 अंक हासिल किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 अंक अजय ठाकुर ने हासिल किये।
The @tamilthalaivas fans have shown their might in today’s Matchday Panga! How will the #PowerPanga on the mat unfold? #TNvPUNpic.twitter.com/fptNZTsc0q
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 29, 2017
Our Puneri lions emerged victorious as the scores froze at 33-20 #TNvPUN #GheunTak #KasamKabaddiKi #PuneriPaltan pic.twitter.com/yeQ5AVY6gc
— Puneri Paltan (@PuneriPaltan) September 29, 2017