पुणे में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के जोन ए के एक मैच में पुनेरी पलटन ने यू मुम्बा को 43-24 से बुरी तरह हरा दिया। पुनेरी पलटन के खिलाफ इस सीजन में यू मुम्बा की ये लगातार तीसरी हार है और पुनेरी पलटन के कप्तान दीपक निवास हूडा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 अंक हासिल किये। जोन ए से गुजरत फार्च्यूनजायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है और यू मुम्बा को इस बार निराशा हाथ लगी।
पुनेरी पलटन की तरफ से दीपक के अलावा गिरीश एर्नाक ने आठ और राजेश मोंडल ने 6 अंक हासिल किये। यू मुम्बा की तरफ से श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किये।
जिंकून आली पलटण राखली पुण्याची मान! Our Third #MaharashtraDerby win!#PUNvMUM#KasamKabaddiKi#GheunTak#घेऊनटाकpic.twitter.com/HH5akrab8q
— Puneri Paltan (@PuneriPaltan) October 14, 2017
.@PuneriPaltan fans outshone @U_Mumba fans in the Matchday Panga! Can the #Mumboys turn it around in the #MahaPanga tonight? #PUNvMUM pic.twitter.com/7nbOqij9z3
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 14, 2017