प्रो कबड्डी लीग के सीजन 5 का चौथा लेग नवाबों के नगरी लखनऊ में खेला गया। यह लेग भी हैदराबाद और नागपुर लेग की तरह ही घरेलू टीम के लिए चिंताजनक रहा। घरेलू टीम यूपी योद्धा इस लेग में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही, उन्होंने केवल मात्र 6 मैचों में एक जीत हासिल की। सीजन पांच में अभी तक 4 लेग खेले जा चुके है, केवल गुजरात ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। प्रो कबड्डी सीजन 5 में लखनऊ लेग में खेले गये 5 बेहतरीन मुकाबलों पर एक नजर : #1 यूपी योद्धा vs यू मुम्बा, यू मुम्बा 37-34 से विजयी यूपी योद्धा ने अपना पहला घरेलू मुकाबला पूर्व प्रो कबड्डी विजेता टीम यु मुम्बा के खिलाफ खेला। मैच की शुरुआत घरेलू टीम के लिए उम्दा रही और पहले ही हाफ में 15-12 की बढ़त बनाते हुए मैच में पकड़ मजबूत की लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत से ही यू मुम्बा के स्टार रेडर शबीर बापू और कप्तान अनूप कुमार ने मेहमान टीम को मैच में वापसी कराई और दूसरे हाफ खत्म होते ही यू मुम्बा ने 37-34 से मेजबान टीम को हरा दिया। यू मुम्बा के कप्तान अनूप ने जहाँ मैच के दौरान 8 अंक प्राप्त किये, तो उनका साथ शबीर बापू ने 13 अंक प्राप्त करके दिया। यूपी योद्धा की तरफ से रिशांक देवाडिगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में सबसे ज्यादा 14 अंक प्राप्त किये लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। #2 पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन, पुनेरी पलटन 47-42 से विजयी प्रो कबड्डी लीग के सीजन 5 में खेले गए अभी तक सबसे हाई स्कोरिंग मुकाबलों में से यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग मुकाबला रहा। पुणे और पटना ने कुल मिलाकर मैच के 40 मिनट के दौरान 89 अंक प्राप्त किये। पुणे ने अंतिम पलों में 47-42 के साथ मैच को जीत लिया। मैच के पहले हाफ से ही पुणे की टीम ने पटना के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। पहले हाफ तक पुणे ने 25-13 की विशाल बढ़त अपने नाम की लेकिन दूसरे हाफ में प्रो कबड्डी के 5 स्टार रेडर परदीप नरवाल ने पटना की वापसी का एलान किया। मैच के अंत तक दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाते हुए सभी दर्शकों को प्रभावित किया। मैच के अंत में पुणे ने 47-42 से बाजी अपने नाम की। परदीप नरवाल ने पटना की तरफ से सबसे ज्यादा 19 अंक प्राप्त किये, तो पुणे की तरफ से राजेश मोंडल और संदीप नरवाल का जादू देखने को मिला। #3 यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स, बंगाल वारियर्स 32-31 विजयी प्रो कबड्डी में खेले गए सभी मुकाबलों में हमें कई हाई वोल्टेज और क्लोज एनकाउंटर देखने को मिले लेकिन युपी योद्धा और बंगाल वारियर्स का यह मैच इस लीग का सबसे बेहतरीन मैच था। अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए यूपी ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया लेकिन हर बार की तरह आखिरी मिनटों में बाजी विपक्षी टीम ने ही अपने नाम की। यूपी के कप्तान नितिन तोमर, रिशांक देवाडिगा और राजेश नरवाल ने बेहतरीन कबड्डी खेलते हुए मैच में यूपी को बनाये रखा लेकिन बंगाल वारियर्स के रेडर दीपक नरवाल ने अपनी टीम और अपने लिए इस मैच का सुपर 10 करते हुए बंगाल को 1 अंक से जीत दिला दी। यह मैच बंगाल ने 32-31 से अपने नाम किया। #4 हरियाणा स्टीलर्स vs दबंग दिल्ली के.सी., हरियाणा स्टीलर्स 27-25 से विजयी रहा लखनऊ लेग में उनके पड़ोसी राज्य और शहर हरियाणा और दिल्ली क्रमशः आमने सामने थे। यह मुकाबला भी काफी रोमाचिंत मुकाबलों में से एक रहा। हरियाणा ने अपने पिछले कुछ मुकाबलों में औसतन प्रदर्शन किया साथ ही दिल्ली ने भी इस सीजन एक ही मुकाबला अपने नाम किया था। प्रो कबड्डी के 42वें मैच में दोनों टीमें अंक तालिका में अपने स्थान को सुधारने के लिए मैदान में थी। पहले हाफ में हरियाणा ने दमदार कबड्डी खेलते हुए दिल्ली पर 17-9 की विशाल बढ़त बना ली थी। दिल्ली ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए मैच के 36वें मिनट में स्कोर को 24-24 के बराबरी पर ला दिया। उसके बाद दीपक कुमार दहिया ने हरियाणा को मैच के अंतिम पलों में लगातार अंक दिलाकर मैच को 27-25 से हरियाणा के नाम किया। #5 यूपी योद्धा vs तमिल थलाइवाज, यह मैच टाई रहा प्रो कबड्डी लीग के सीजन 5 में खेले गए सभी लेग में टाई मुकाबले देखने को मिले और ऐसा ही कुछ हमें लखनऊ लेग में भी देखने को मिला। यूपी योद्धा ने एक बार फिर से मैच की शुरुआत अच्छी करते हुए पहले हाफ में 19-11 की विशाल बढ़त बना ली थी लेकिन दूसरे हाफ में लगातार अपने ख़राब प्रदर्शन से जूझना उन्होंने इस मैच में भी जारी रखा। यूपी योद्धा के स्टार रेडर रिशांक देवाडिगा ने एक बार फिर अपने खेल से सभी को प्रभावित किया, उन्होंने इस मैच में 16 अंक प्राप्त किये। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ में अजय ठाकुर के बेहतरीन खेल से वापसी करते हुए मैच को बराबर करवा दिया। यह मैच 33-33 से टाई रहा।