Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: लीग इतिहास की 5 श्रेष्ठ टीमें

jaipurpinkpanther
पटना पाइरेट्स- सीजन 3

patnapirates

अगर थोड़े रोमांच और थोड़े ड्रामा की बात की जाए तो सीजन 3 में पटना पाइरेट्स की जीत प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे ड्रामेटिक और सबसे मनोरंजक जीत थी। वे उन सात मैचों का हिस्सा थे जिसमें उनके और विपक्ष के बीच चार या उससे कम का अंतर था। इसमें से वो दो कांटे के टक्कर वाले मैच भी शामिल थे जो पुनेरी पलटन के साथ ड्रॉ पर खत्म हुए थे। इसके पीछे का कारण यह था कि उनका डिफेंस, लीग में बाकी मैचों के मुकाबला उतना अच्छा नहीं था। संदीप नरवाल पटना के एकमात्र खिलाड़ी थे जो शीर्ष 10 डिफेंडर में से एक थे, संदीप ने 55 महत्वपूर्ण टैकल प्वांइट हासिल किए। लेकिन सीजन के स्टार खिलाड़ी रहे प्रदीप नरवाल ने डिफेंडरों के छक्के छुड़ा दिए। प्रदीप ने 116 रेड्स प्वाइंट अपने नाम किए, वहीं प्रदीप का साथ देते हुए रोहित कुमार ने 102 रेड्स प्वाइंट के साथ खेल के रोमांच को बनाए रखा। दोनों ने मिलकर कई मौकों पर पटना को मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला।