Ad
लीग की शुरूआत के बाद से, राहुल चौधरी ने सीज़न 3 में अपना सबसे खराब फॉर्म अनुभव किया। उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए हर मैच में 6 की औसत से 87 रेड प्वाइंट हासिल किए। बहुत से लोगों के लिए ये उनका शानदार और उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस हो सकता है लेकिन राहुल ने खुद के लिए बेहद ही ऊंचा मुकाम तय करके रखा है। कबड्डी के इस पोस्टर बॉय ने व्यक्तिगत रूप से बमुश्किल ही कभी बुरा गेम खेला होगा। राहुल कबड्डी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी में से एक हैं। एक डिफेंडर के तौर पर अगर आप अपने करियर का बेस्ट देना चाहते हो तो आपको उम्मीद करनी होगी कि राहुल परफॉर्म ना करें। है। कबड्डी के मैट पर उनकी स्थिरता और दृढ़ता ऐसी है कि कोई भी उनके करीब नहीं आता है। लेखक- सोमेश चन्द्रन अनुवादक- सौम्या तिवारी
Edited by Staff Editor