Pro Kabaddi 2017: कोलकाता लेग के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों की टीम

Rahul
ss21

प्रो कबड्डी लीग के सीजन 5 का छठा लेग कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र इंडोर स्टेडियम में खेला गया। कोलकाता लेग की खास बात ये रही कि पिछले मुंबई लेग में युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन कबड्डी का प्रदर्शन किया था जबकि इस लेग में अनुभवी खिलाड़ियों ने अपना पुराना और उम्दा प्रदर्शन दिखाया। कोलकाता लेग में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सभी टीमों में से कोलकाता लेग में 7 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसलिए इस लेग की सभी टीमों से बनी सर्वश्रेष्ठ टीम में चुने गए 7 खिलाड़ियों पर एक नजर: कोलकाता लेग के बेहतरीन 7 खिलाड़ियों की टीम : राइट कॉर्नर : मोहित छिल्लर (हरियाणा स्टीलर्स) हरियाणा की डिफेंस जोड़ी में से एक मोहित छिल्लर ने कोलकाता लेग में अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। कप्तान सुरेंदर नाडा के साथ मोहित की जोड़ी डिफेंस में प्रो कबड्डी के इतिहास की बेहतरीन जोड़ी है। कोलकाता लेग में सुरेंदर का फॉर्म में न रहते हुए, मोहित ने टीम के लिए सही समय पर अपनी फॉर्म को बेहतर किया और दोनों मुकाबलों में एक राइट कॉर्नर के रूप में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मोहित ने बंगाल के खिलाफ 9 अंक प्राप्त किये और मेजबान टीम के खिलाफ जीत अर्जित की। राइट इन : मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) ss22 मनिंदर सिंह ने अपने घरेलू लेग कोलकाता में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। बंगाल के लिए मनिंदर ने 2 जीत में अहम किरदार निभाया, तो 2 मैच उनके प्रदर्शन के कारण टाई भी रहे और टीम को दो मैचों में मिली हार में, उन्होंने सुपर10 भी हासिल किये। मनिंदर ने घरेलू लेग में 6 मैचों में 66 अंक हासिल किये। इस सत्र सबसे ज्यादा रेड पॉइंट में वह केवल परदीप नरवाल, रोहित कुमार और राहुल चौधरी से पीछे हैं। उनके प्रो कबड्डी सीजन 5 में कुल 97 अंक हो गये हैं। राइट कवर : सुरजीत सिंह, कप्तान (बंगाल वॉरियर्स) ss23 बंगाल के कप्तान सुरजीत सिंह ने अपने घरेलू लेग में भी टीम का नेतृत्व अपने उम्दा प्रदर्शन के साथ किया। सुरजीत सिंह ने कोलकाता लेग में 15 पॉइंट्स अर्जित किये साथ ही यूपी योद्धा के खिलाफ उन्होंने हाई 5 भी लिया और मैच को टाई कराने में सफल रहे। सुरजीत सिंह ने इस सत्र अभी तक 39 टैकल पॉइंट्स लिए है और अपनी टीम के जोन बी में पहले स्थान पर रहने में अहम किरदार निभाया है। सेंटर : वजीर सिंह (हरियाणा स्टीलर्स) ss24 हरियाणा स्टीलर्स के लिए कोलकाता लेग सबसे शानदार रहा। हरियाणा ने यहाँ दो मैच खेले और दोनों में जीत प्राप्त की। इस जीत में सबसे अहम किरदार टीम के स्टार और अनुभवी रेडर वजीर सिंह का रहा। वजीर ने खेले गए दोनों मुकाबलों में हरियाणा के लिए 17 अंक अर्जित किये। युवा और उम्दा ख़िलाड़ी विकास कंडोला की अनुपस्थिति में वजीर सिंह ने रेडिंग विभाग में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। लेफ्ट कवर : मेराज शेख (दबंग दिल्ली के.सी.) ss25 दबंग दिल्ली के अपने पिछले 3 मैचों में 2 में जीत और 1 टाई रहा और इन दोनों जीत का सबसे बड़ा कारण उनके कप्तान के मौजूदा फॉर्म रहा है। मेराज शेख ने कोलकाता लेग में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 14 और बंगाल के खिलाफ 5 रेड पॉइंट्स हासिल किये, जिसके कारण टीम ने इस सत्र ख़राब शुरुआत होने पर अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया है। लेफ्ट इन : परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) SS26 कबड्डी के डुबकी किंग के नाम से मशहूर परदीप नरवाल का जादू कोलकाता लेग में भी देखने को मिला, उन्होंने यहाँ 2 मैच खेले और दोनों में कुल मिलाकर 32 अंक प्राप्त किये। जयपुर के खिलाफ उन्होंने अपना एक मैच में 19 अंक का पिछला रिकॉर्ड तोड़ कर 21 अंक लिए। परदीप नरवाल ने इस प्रो कबड्डी में पिछले सत्र से भी उम्दा प्रदर्शन किया और इस समय वह रेडिंग विभाग में 128 अंक के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। लेफ्ट कॉर्नर : गिरीश एर्नाक (पुनेरी पलटन) SS27 गिरीश एर्नाक ने कोलकाता लेग में पुणे के लिए तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ हाई 5 लगा कर कुल 6 अंक प्राप्त किये। गिरीश ने इस सत्र कुल 23 अंक प्राप्त करते हुए अपनी ही टीम के स्टार ऑलराउंडर संदीप नरवाल और डिफेंडर धर्मराज चेरालाथन से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। कोलकाता लेग में खेले गए पुणे के इकलौते मुकाबले में गिरीश ने टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया।