सुरेंदर नाडा (लेफ्ट कार्नर)
हरियाणा के कप्तान ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और अहमदाबाद लेग में अपना चौथा हाई 5 बना दिया। वह पीकेएल के इतिहास में पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं जिसने लगातार एक के बाद एक पंक्ति में चार हाई 5 स्कोर किए हैं।
गुजरात के खिलाफ हरियाणा के 10 टैकल अंकों में से सात नाडा के माध्यम से आये और उनके शानदार प्रदर्शन का मतलब है कि उन्होंने सिर्फ चार मैचों में 24 टैकल अंक हासिल कर लिये हैं। वह गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स के सबसे ज्यादा टैकल अंक पाने वाले अबोज़र मिघानी से सिर्फ दो अंक पीछे है।
लेखक: अदनान सिद्दकी
अनुवादक : राहुल पांडे
Edited by Staff Editor