Pro Kabaddi 2017: दिल्ली लेग के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों की टीम

Rahul
ss1

प्रो कबड्डी सीजन 5 अपने आखिरी दौर में चल रहा है। सीजन का 9वां लेग देश की राजधानी दिल्ली में खेला गया। इस लेग की घरेलू टीम दबंग दिल्ली के.सी. ने इस सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए अपने लेग के सभी मैच हारे और ऐसा करने वाली वह इस सीजन की पहली टीम बन गई है। घरेलू लेग में खराब प्रदर्शन करने दिल्ली ने सीजन 5 में 13 मैच गवां दिए है और उनके लिए प्लेऑफ की राह लगभग बंद हो चुकी है। घरेलू टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन टीम के युवा डिफेंडर सतपाल नरवाल का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्हें दिल्ली लेग के 7 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल किया गया। दिल्ली लेग के सात सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में दो युवा कॉर्नर, एक उभरता हुआ कवर ख़िलाड़ी, प्रो कबड्डी सीजन 5 का बेहतरीन डिफेंडर व रेडर और कबड्डी इतिहास के सबसे बेहतरीन रेडर्स शामिल हैं। राइट कॉर्नर : सतपाल नरवाल दबंग दिल्ली ने अपने घरेलू लेग में सभी मुकाबले हारे लेकिन उनके डिफेंडर सतपाल नरवाल का प्रदर्शन शानदार रहा। सतपाल ने अपने घरेलू लेग में 4 मैच खेले और 17 टैकल पॉइंट्स हासिल किये साथ ही 7 मैचों के बाद दिल्ली के टीम से हाई-5 लेने वाले ख़िलाड़ी भी बने। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ उन्होंने 6 अंक लेकर यह हाई 5 हासिल किया। सीजन 5 में उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 23 टैकल अंक प्राप्त किये हैं। दबंग दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले सतपाल दूसरे ख़िलाड़ी बन गये हैं। राइट इन : अजय ठाकुर ss2 तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने दिल्ली लेग में इस सीजन का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम की रेडिंग विभाग की जिम्मेदारी सम्भालते हुए दिल्ली लेग में खेले गए 2 मैचों में 21 अंक प्राप्त किये, जिसमें बंगाल वारियर्स के खिलाफ सुपर-10 शामिल था। अपनी टीम को लगातार दो मैच जीता कर प्रो कबड्डी के प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अजय ठाकुर ने अपने प्रदर्शन से जगा दी है। राइट कवर : सुरजीत नरवाल ss3 बंगाल वारियर्स के कप्तान सुरजीत का शानदार प्रदर्शन दिल्ली लेग में भी जारी रहा। दिल्ली लेग में टीम ने 2 मैच खेले और सुरजीत ने दोनों ही मैचों में हाई-5 हासिल किया। इस सीजन में उन्होंने अभी तक 6 हाई-5 प्राप्त किये, उनसे आगे हरियाणा के कप्तान सुरेंदर नाडा हैं। सुरजीत के इस सीजन 57 टैकल पॉइंट्स हो चुके हैं और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स प्राप्त करने की लिस्ट में वह तीसरे नंबर हैं। सेंटर : नितिन तोमर ss4 यूपी योद्धा के कप्तान नितिन तोमर का प्रदर्शन दिल्ली लेग में भी पहले की तरह बेहतरीन दिखाई दिया। दिल्ली लेग में यूपी योद्धा ने मेजबान दिल्ली को 29 अंक के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी और योद्धा की जीत के हीरो उनके कप्तान नितिन तोमर का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने 14 रेड अंक हासिल किये। सीजन 5 में उनका यह छठा सुपर-10 था। नितिन ने इस सीजन अभी तक 140 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। लेफ्ट कवर : राकेश सिंह कुमार ss5 हरियाणा स्टीलर्स के अनुभवी ख़िलाड़ी राकेश सिंह कुमार ने अपनी टीम के लिए मेजबान टीम के खिलाफ पहला हाई-5 प्राप्त किया। उन्होंने दबंग दिल्ली के खिलाफ 7 टैकल पॉइंट्स हासिल किये। राकेश का हरियाणा के लिए फॉर्म में आना टीम के लिए शानदार रहेगा और उनके डिफेंस को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। राकेश ने सीजन 5 में 15 मैचों में 23 टैकल अंक प्राप्त किये हैं। लेफ्ट इन : राहुल चौधरी ss6 प्रो कबड्डी इतिहास में 'रेड मशीन' के नाम से मशहूर राहुल चौधरी का प्रदर्शन दिल्ली लेग में उम्दा रहा। इस सीजन का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए प्लेऑफ में शामिल होने की उम्मीद जगाई है। राहुल ने यहाँ 2 मैच खेलते हुए दोनों में ही सुपर 10 लगाये और 32 रेड पॉइंट्स हासिल किये। लेफ्ट कॉर्नर : विशाल भारद्वाज ss7 तेलुगु टाइटन्स के युवा डिफेंडर विशाल भारद्वाज ने दिल्ली लेग में भी विपक्षी टीम के रेडर्स को अपने दमदार डिफेंस से अंक हासिल नहीं करने दिए। दिल्ली लेग में एक हाई-5 के साथ विशाल ने 9 टैकल अंक प्राप्त किये और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। जयपुर के खिलाफ उनका हाई-5 इस सीजन का 5वां हाई-5 था। प्रो कबड्डी सीजन 5 में सबसे ज्यादा 62 टैकल अंक प्राप्त कर लिस्ट में सबसे ऊपर बने हुए हैं।

Edited by Staff Editor