दिल्ली लेग में प्रो कबड्डी के स्टार रेडर अजय ठाकुर और राहुल चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
Advertisement
प्रो कबड्डी सीजन 5 अपने आखिरी दौर में चल रहा है। सीजन का 9वां लेग देश की राजधानी दिल्ली में खेला गया। इस लेग की घरेलू टीम दबंग दिल्ली के.सी. ने इस सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए अपने लेग के सभी मैच हारे और ऐसा करने वाली वह इस सीजन की पहली टीम बन गई है।
घरेलू लेग में खराब प्रदर्शन करने दिल्ली ने सीजन 5 में 13 मैच गवां दिए है और उनके लिए प्लेऑफ की राह लगभग बंद हो चुकी है। घरेलू टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन टीम के युवा डिफेंडर सतपाल नरवाल का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्हें दिल्ली लेग के 7 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल किया गया। दिल्ली लेग के सात सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में दो युवा कॉर्नर, एक उभरता हुआ कवर ख़िलाड़ी, प्रो कबड्डी सीजन 5 का बेहतरीन डिफेंडर व रेडर और कबड्डी इतिहास के सबसे बेहतरीन रेडर्स शामिल हैं।
राइट कॉर्नर : सतपाल नरवाल
दबंग दिल्ली ने अपने घरेलू लेग में सभी मुकाबले हारे लेकिन उनके डिफेंडर सतपाल नरवाल का प्रदर्शन शानदार रहा। सतपाल ने अपने घरेलू लेग में 4 मैच खेले और 17 टैकल पॉइंट्स हासिल किये साथ ही 7 मैचों के बाद दिल्ली के टीम से हाई-5 लेने वाले ख़िलाड़ी भी बने। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ उन्होंने 6 अंक लेकर यह हाई 5 हासिल किया। सीजन 5 में उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 23 टैकल अंक प्राप्त किये हैं। दबंग दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने वाले सतपाल दूसरे ख़िलाड़ी बन गये हैं।