हैदराबाद के गच्चीबाउली इंडोर स्टेडियम में घरेलू टीम तेलुगू टाइटन्स के पटना पाइरेट्स के हाथों 43-36 से हार के साथ ही प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 के पहले लेग की समाप्ति हो गई। राहुल चौधरी की अगुवाई वाली मेजबान टीम तेलुगू टाइटन्स के लिए यह लेग काफी निराशाजनक साबित हुआ क्योंकि वे 6 मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल कर पाए। एक जीत और एक टाई के साथ गुजरात फॉर्च्यून जाइंट्स ने कुल 8 अंक हासिल किए और जोन ए में टॉप किया। वहीं अपने दोनों मैच में घरेलू टीम तेलुगू टाइटन्स को हराकर पटना पाइरेट्स ने 10 अंकों के साथ जोन बी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। पहले लेग की समाप्ति के बाद सभी टीमें अब संतरों के शहर नागपुर में पहुंच चुकी हैं, जहां वे मनकापुर इंडोर स्टेडियम में एक दूसरे से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएंगी। लेकिन इससे पहले हम पहले लेग के उन सात सफल खिलाडियों की चर्चा करेंगे, जो मिलकर एक खतरनाक टीम यानी प्लेइंग सेवन बना सकती हैं। इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन में तीन रेडर, तीन डिफेंडर और एक ऑलराउंडर शामिल होगा। # 1: परदीप नरवाल [पटना पाइरेट्स] हम सब इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि परदीप नरवाल एक करिश्माई रेडर है। कबड्डी लीग के पिछले सीजन और वर्ल्ड कप में उनका फॉर्म शानदार रहा था और उन्होंने इस सीजन की शुरुआत भी उसी फॉर्म में की। टाइटन्स के खिलाफ पहले मैच में नरवाल ने कुल 15 प्वाइंट्स जुटाते हुए विपक्षी टीम के डिफेंस को रौंद कर रख दिया। लेग के आखिरी दिन टाइटन्स के खिलाफ दूसरे मैच में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए उन्होंने कुल 12 रेड प्वाइंट स्कोर किए और अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। हैदराबाद लेग में इस 'यंग गन' ने जिस तरह का फॉर्म दिखाया है उससे लग रहा है कि पाइरेट्स को खिताबी हैट्रिक पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता। परदीप नरवाल इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन के मुख्य रेडर और कप्तान होंगे। # 2: सुरेंद्र नाडा [हरियाणा स्टीलर्स] अपने 'एंकल होल्डस' के लिए मशहूर इस डिफेंडर की मैट पर उपस्थिति ही रेडर्स को डराने के लिए काफी होती है। नए फ्रेंचाइजी हरियाणा स्टीलर्स के लिए कप्तानी कर रहे सुरेंद्र नाडा प्रो कबड्डी लीग में एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और इस लेग में सबसे अधिक 12 टैकल प्वाइंट्स जुटाए। हालांकि इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को इस लेग में कोई भी मैच जीता नहीं पाए। उनकी टीम को जहां पहले मैच में यू मुम्बा ने 29-28 से हराया, वहीं दूसरे मैच में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के खिलाफ उन्हें टाई से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि स्कोरलाइन के करीबी अंतर से यह साफ पता चलता है कि सुरेंद्र नाडा की टीम दुर्भाग्यशाली रही। नाडा की अब कोशिश रहेगी कि अगले लेग में अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम को जीत भी मिले। सुरेंद्र नाडा सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन के मुख्य डिफेंडर होंगे। # 3: मोनू गोयत [पटना पाइरेट्स] पटना पाइरेट्स ने हैदराबाद लेग में दो मैच खेलें और दोनों में उन्हें जीत हासिल हुई। बड़ी बात यह रही कि इन दोनों मैच में पाइरेट्स का सामना मेजबान टीम तेलुगु टाइटन्स से हुआ और वह दोनों मैच को आसानी से जीतने में कामयाब रहें। हालांकि इस सफलता के लिए अकेले सिर्फ परदीप नरवाल नहीं जिम्मेदार थे बल्कि एक नौजवान मोनू गोयत भी लगातार परदीप का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रहा था। पहले दो मैचों में मोनू ने मैट पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल16 रेड प्वाइंट हासिल किए और अपनी टीम को प्रतिद्वंद्वियों के पहुंच से बाहर कर दिया। मोनू की खासियत है कि वह 'डू ऑर डाई' स्पेशलिस्ट हैं और टीम के स्टार रेडर परदीप नरवाल पर कभी दबाव नहीं पड़ने देते। मोनू इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन में एक रेडर के रुप में अपने कप्तान परदीप का साथ निभाएंगे। # 4: अनूप कुमार [यू मुम्बा] हालांकि यू मुम्बा के लिए नए सत्र की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं रही लेकिन टीम के कप्तान अनूप कुमार अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल रहें। उन्होंने हैदराबाद लेग में कुल 14 प्वाइंट्स हासिल किए। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि अनूप ने ये प्वाइंट्स सिर्फ रेड के जरिये नहीं बल्कि अपने टैकल के जरिये भी प्राप्त किए। इस तरह अनूप अपने आप को एक ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करते जा रहे हैं। सत्र के अगले लेग में कैप्टन कूल के नाम से मशहूर अनूप कुमार पर जिम्मेदारी होगी कि वह अपने अनुभवी खिलाडियों से भरी टीम से उनके नाम के अनुरूप प्रदर्शन करवा सकें। अनूप कुमार इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन में ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। #5: रोहित कुमार [बेंगलुरू बुल्स] मई में हुए खिलाड़ियों की नीलामी में बेंगलुरू बुल्स ने युवा रोहित कुमार पर 88 लाख रुपये का एक बड़ा दाव लगाया था और रोहित ने अपने प्रदर्शन से अपनी फ्रेंचाइजी के इस फैसले को सही साबित किया। रोहित ने अपने पहले मैच में ही मैट पर चपलता दिखाते हुए कई बेहतरीन मूव बनाए। अपने शानदार टच और डाइव की बदौलत रोहित ने इस मैच में सुपर टेन के साथ कुल 12 प्वाइंट स्केर किए। युवा रोहित कुमार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन में परदीप नरवाल और मोनू गोयत के साथ अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे। # 6: फजल अत्रचली [गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स] ईरान के इस डिफेंडर को पिछले सीजन का सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का खिताब मिला था और इस सीजन में भी अत्रचली अब तक उसी फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने अपने नए टीम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के डिफेंस की अगुवाई बेहतरीन तरीके से की है। मैट पर अत्रचली की उपस्थिति विरोधी टीमों के लिए हमेशा परेशान करने वाली होती है। आगे के लेग में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का 'फॉर्च्यून' इसी 'जायंट्स' के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। अनुभवी अत्रचली इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन में सुरेन्द्र नाड़ा के साथ डिफेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। #7: महेन्द्र सिंह [बेंगलुरू बुल्स] स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग में कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी भी है जो अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। उन युवा खिलाड़ियों में से ही एक हैं महेंद्र सिंह। रवींद्र पहाल और आशीष कुमार के साथ महेंद्र सिंह बुल्स के डिफेंस को मजबूती दे रहे हैं। वह अब तक इस सीजन में 8 टैकल प्वाइंट्स जुटा चुके हैं और उनकी प्रतिभा और कौशल को देखते हुए यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि वह इस प्वाइंट्स टैली को और आगे बढ़ाएंगे। फजल अत्रचली और सुरेंद्र नाड़ा जैसे अनुभवी खिलाडियों के साथ महेंद्र सिंह इस सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन के लिए एक अभेद डिफेंस का निर्माण कर सकते है। लेखक- विधि शाह अनुवादक- सागर