Ad
मई में हुए खिलाड़ियों की नीलामी में बेंगलुरू बुल्स ने युवा रोहित कुमार पर 88 लाख रुपये का एक बड़ा दाव लगाया था और रोहित ने अपने प्रदर्शन से अपनी फ्रेंचाइजी के इस फैसले को सही साबित किया। रोहित ने अपने पहले मैच में ही मैट पर चपलता दिखाते हुए कई बेहतरीन मूव बनाए। अपने शानदार टच और डाइव की बदौलत रोहित ने इस मैच में सुपर टेन के साथ कुल 12 प्वाइंट स्केर किए। युवा रोहित कुमार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग सेवन में परदीप नरवाल और मोनू गोयत के साथ अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Edited by Staff Editor