प्रो कबड्डी सीजन 5 के रांची लेग में घरेलू टीम पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने 6 मैचों में 4 जीते और 1 में हार साथ उनका 1 मैच टाई रहा। घरेलू टीम की सफलता का कारण टीम के स्टार रेडर्स परदीप नरवाल और मोनू गोयत रहे। अपने घरेलू लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पटना अपने जोन में पहले नंबर पर आ गई है।
पटना टीम ने अपने घरेलू लेग में तो उम्दा खेल दिखाया ही साथ ही बाकी टीमों के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के शानदार प्रदर्शन किया। रांची लेग में सभी टीमों के खिलाड़ियों से बनी बेस्ट टीम में प्रो कबड्डी के 2 बेहतरीन कवर, 2 उभरते हुए डिफेंडर्स, 1 युवा रेडर और 2 दिग्गज रेडर्स शामिल हैं।
रांची लेग की बेहतरीन 7 खिलाड़ियों की बेस्ट टीम :
राइट कॉर्नर : संदीप नरवाल
प्रो कबड्डी के सबसे दमदार ऑलराउंडर संदीप नरवाल ने रांची लेग में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच के दौरान उन्होंने 9 अंक हासिल किये, जिसमें 7 टैकल पॉइंट्स शामिल थे। संदीप नरवाल ने इस मैच में इस सीजन का पहला हाई-5 भी प्राप्त किया। संदीप नरवाल ने इस मैच में पिकेएल में 200 रेड्स पॉइंट्स भी पुरे किये साथ ही 200 रेड्स और 150 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले वह प्रो कबड्डी इतिहास के दूसरे ख़िलाड़ी बन गए हैं।
Published 24 Sep 2017, 12:42 IST