प्रो कबड्डी सीजन 5 के रांची लेग में घरेलू टीम पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने 6 मैचों में 4 जीते और 1 में हार साथ उनका 1 मैच टाई रहा। घरेलू टीम की सफलता का कारण टीम के स्टार रेडर्स परदीप नरवाल और मोनू गोयत रहे। अपने घरेलू लेग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पटना अपने जोन में पहले नंबर पर आ गई है। पटना टीम ने अपने घरेलू लेग में तो उम्दा खेल दिखाया ही साथ ही बाकी टीमों के युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के शानदार प्रदर्शन किया। रांची लेग में सभी टीमों के खिलाड़ियों से बनी बेस्ट टीम में प्रो कबड्डी के 2 बेहतरीन कवर, 2 उभरते हुए डिफेंडर्स, 1 युवा रेडर और 2 दिग्गज रेडर्स शामिल हैं। रांची लेग की बेहतरीन 7 खिलाड़ियों की बेस्ट टीम : राइट कॉर्नर : संदीप नरवाल प्रो कबड्डी के सबसे दमदार ऑलराउंडर संदीप नरवाल ने रांची लेग में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच के दौरान उन्होंने 9 अंक हासिल किये, जिसमें 7 टैकल पॉइंट्स शामिल थे। संदीप नरवाल ने इस मैच में इस सीजन का पहला हाई-5 भी प्राप्त किया। संदीप नरवाल ने इस मैच में पिकेएल में 200 रेड्स पॉइंट्स भी पुरे किये साथ ही 200 रेड्स और 150 टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले वह प्रो कबड्डी इतिहास के दूसरे ख़िलाड़ी बन गए हैं। राइट इन : मोनू गोयत रांची लेग में खेले गए 6 मैचों में मोनू गोयत ने 54 रेड्स पॉइंट्स हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने परदीप नरवाल के साथ मिलकर पटना पाइरेट्स को अपने जोन में सबसे ऊपर स्थान पर पहुंचा दिया है। मोनू गोयत ने इस सीजन दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 134 रेड्स अंक हासिल किये, उनसे आगे उनके साथी ख़िलाड़ी परदीप नरवाल हैं। परदीप नरवाल के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें कम पॉपुलैरिटी मिल रही है लेकिन घरेलू लेग में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद वह लाइम लाइट में नजर आ रहे हैं। राइट कवर : सिद्धार्थ जयपुर पिंक पैथर्स के युवा ऑलराउंडर ने रांची लेग में दबंग दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन खेल दर्शाया और इस सीजन में अपना पहला हाई-5 भी प्राप्त किया। इस सीजन जयपुर के डिफेंस ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन सिद्धार्थ के उम्दा प्रदर्शन से टीम के डिफेंस में एक नई शुरुआत देखने को मिली है साथ ही टीम के अनुभवी और दिग्गज ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर का साथ देते हुए भी सिद्धार्थ आगामी मैचों में नजर आयेंगे। सेंटर : नितिन तोमर यूपी योद्धा के कप्तान नितिन तोमर ने अपना शानदार प्रदर्शन रांची लेग में भी जारी रखा। यहाँ यूपी टीम ने 2 मैच घरेलू टीम पटना पाइरेट्स के खिलाफ ही खेले, जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली। दोनों मैच में नितिन तोमर ने सुपर-10 हासिल किया। रांची लेग के आखिरी मुकाबले में नितिन ने पटना के खिलाफ 16 अंक प्राप्त किये और अपनी टीम को इस लेग में जीत दिलाई। प्रो कबड्डी सीजन 5 में 126 पॉइंट्स के साथ नितिन तोमर तीसरे नम्बर पर बने हुए हैं। लेफ्ट कवर : परवेश भैंसवाल परवेश भैंसवाल ने गुजरात टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन रांची लेग में उन्होंने इस सीजन का पहला हाई-5 यू मुम्बा के खिलाफ हासिल किया। यू मुम्बा के खिलाफ डिफेंस में ईरानी जोड़ी का साथ देते हुए इस सीजन में गुजरात ने यू मुम्बा को तीसरी बार हराया और अपने जोन ए में पहला स्थान प्राप्त किया। लेफ्ट इन : परदीप नरवाल रांची लेग की घरेलू टीम पटना पाइरेट्स के कप्तान परदीप नरवाल का प्रदर्शन इस सीजन सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने रांची लेग में 6 मैचों में 75 अंक हासिल किये, जिसमें 5 सुपर-10 भी शामिल थे। 20 वर्षीय परदीप नरवाल ने इस सीजन सबसे पहले और ज्यादा 200 रेड्स पॉइंट्स का आंकड़ा अपने नाम किया साथ ही शानदार 13 सुपर-10 हासिल किये, जो प्रो कबड्डी इतिहास का रिकॉर्ड है। लेफ्ट कॉर्नर : फज़ल अत्राचाली गुजरात की ईरानी जोड़ी के लेफ्ट कॉर्नर फज़ल अत्राचाली का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से शांत दिखाई दे रहा था लेकिन रांची लेग में यू मुम्बा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 8 टैकल पॉइंट्स प्राप्त किये और एक बेहतरीन हाई-5 के साथ अपने प्रदर्शन को एक बार फिर से सबके सामने दर्शाया। गुजरात टीम ने इस सीजन अपने डिफेंस की बदौलत शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका अहम कारण ईरानी जोड़ी रही है।