देशभर के टेलीविजन सेट पर एक बार फिर से कबड्डी का जादू चलाने के लिए 28 जुलाई से लौट कर आ रहा है प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीजन। पिछले कुछ सालों में प्रो कबड्डी लीग ने हमें कई यादगार क्षण दिये हैं। खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे टूर्नामेंट में दर्शकों को पल पल रोमांच का अनुभव कराया है। लेकिन हर यादगार लम्हें के पीछे भी कोई ना कोई बुरी याद जुड़ी होती है। ऐसे में पीकेएल भी विवादों से अछूता नहीं रहा है, लीग के दौरान हुई कुछ ऐसी ही घटनाओं ने सुर्खियां बटोंरी। हालांकि पीकेएल खुद इन घटनाओं के बाद बहुत प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन कहते हैं ना कि जहां आग होगी धुआं वहीं उठता है। ऐसे में निश्चित रूप से ये विवाद दर्शकों के मन में रहे होंगे। आईये बात करते हैं ऐसे ही 5 विवादों के बारें में, जिनसे चर्चा में रहा पीकेएल- #5 अमित राठी का रेड कार्ड कबड्डी में एक डिफेंडर के तौर पर खिलाड़ियों को कई बार रेडर को स्कोरिंग अंक प्राप्त करने से रोकने के लिए अपने जीवन और अंगों को जोखिम के लिए तैयार रखना पड़ता है। लेकिन स्टार डिफेंडर राहुल चौधरी को इसकी उम्मीद नहीं थी। बेंगलुरू बुल्स और तेलगु टाइटंस के एक मैच के दौरान इस डिफेंडर को रेडर अमित राठी द्वारा एक बेखबर किक बहुत ही तेजी से चेहरे पर प्राप्त हुई। जिसे कबड्डी की भाषा में सुपर किक कहा जाता है। पागलपनभरी इस हरकत के परिणामस्वरूप राठी को पीकेएल के इतिहास का पहला रेड कार्ड मिला। इस घटना को प्रशंसकों द्वारा पागलपन के इस पल के लिए याद किया जाएगा। हालांकि सौभाग्य से इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था। #4 सीज़न 5 की नीलामी में पाकिस्तानी खिलाड़ी
पीकेएल के नये संस्करण के लिए आयोजकों ने सीज़न 5 की नीलामी में टीम के मालिकों को चयन करने के लिए सबसे अच्छी प्रतिभा को पूल में रखने का फैसला किया। जिसमें से 62 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में 10 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी में थे। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की क्षमता पर संदेह नहीं किया जा सकता था, लेकिन नीलामी उस समय हुई जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने उच्च स्तर पर था, जिसके कारण इन खिलाड़ियों की बिक्री नहीं हो सकी। टीमें सीमा पार के इन खिलाड़ियों पर निवेश करने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि उन्हें अनिश्चितता थी कि खिलाड़ियों को वीजा जारी होंगे या नहीं। #3 हरियाणा स्टीलर्स से सोनू नारवाल बाहर
घटनाओं के इस विचित्र दौर में एक नया विवाद तब सामने आया जब हरियाणा स्टीलर्स की लाइनअप में स्टार रेडर सोनू नारवाल को हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर कहीं भी नहीं देखा जा सकता था और इस मामले पर अभी ज्यादा विवरण आना बाकी है। पिछले तीन सत्रों में एक सफल रेडर की भूमिका निभाने वाले नारवाल अपने इस पहले सीज़न में टीम में संतुलन बनाने के लिए सबसे बेहतरीन कड़ी थे। अब इसके बाद क्या होता है, यह देखा जाना अभी बाकी है। #2 कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार की पत्नी ने की आत्महत्या
बेंगलुरू बुल्स के स्टार खिलाड़ी रोहित कुमार के परिवार में एक बड़ा तूफान तब आ गया जब उनकी पत्नी ललिता ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। उस समय रोहित कबड्डी के कारण घर से बाहर थे। ये वाकई बहुत ही चौंकाने वाला मंजर था जिस पर किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। पत्नी द्वारा सुसाइड नोट में ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाये जाने पर रोहित और उनके पिता को पिछले वर्ष अक्टूबर में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि रोहित दिसंबर में बेल पर जेल से बाहर आ गये और वह सीजन 5 में खेलते दिखेंगे जिन्हें 81 लाख की कीमत में खरीदा गया है। #1 सनी लियोन का राष्ट्रगान गाना
सनी लियोनी हमेशा से एक एंटरटेनर रही हैं। पिछले साल प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने लाइव दर्शकों के सामने राष्ट्रीय गीत गाने के लिए इस बॉलीवुड अभिनेत्री को बुलाया। सबकुछ योजना के अनुसार हो होता दिखाई दिया लेकिन जल्द ही यह पता चलता है कि सनी के खिलाफ राष्ट्रगान के शब्दों को गलत ढंग से गाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वास्तव में यह मुद्दा क्या था और ये हो सकता है कि बॉलीवुड की सबसे विवादास्पद अभिनेत्री के खिलाफ ऐसा करना पब्लिसिटी पाने एक तरीका होने की सबसे अधिक संभावना है। लेखक- सार्थक शर्मा अनुवादक- सौम्या तिवारी