प्रो कबड्डी लीग 2017 में पिछले महीने 29 अगस्त को लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि कबड्डी के मैचों को अचानक हुई शहर में तेज बारिश के कारण आगे के लिए स्थगित कर दिया गया हो। मुंबई शहर में हुई तेज बारिश के कारण उस दिन होने वाले मैचों के लिए चारों टीम ट्रैफिक में फसने से सही समय पर स्टेडियम नहीं पहुँच पाई और दोनों मैचों को रद्द करना पड़ा। यह मैच गुजरात फार्च्यूनजायंट्स-यू मुम्बा व बेंगलुरु बुल्स-यूपी योद्धा के बीच खेला जाना था। प्रो कबड्डी में इस प्रकार से पहली बार मैचों को रद्द करके आगे के लिए स्थगित किया गया लेकिन प्रो कबड्डी के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इन मैचों की तारीख तय कर पाना मुश्किल लग रहा था। प्रतिदिन दो मैचों का होना और हर हफ्ते बाद दूसरे शहर में लीग का आयोजन इन मैचों के तय होने की मुश्किलें बढ़ा रहा था लेकिन 2 हफ्ते के बाद इन मैचों की जगह और समय का चयन कर लिया गया है। प्रो कबड्डी के सूत्रों के हवाले से स्पोर्ट्सकीड़ा ने यह पुष्टि की है कि गुजरात और यू मुम्बा के बीच होने वाला मुकाबला 20 सितंबर को रांची में खेला जायेगा, तो वहीँ दूसरी तरफ बेंगलुरु बुल्स का मुकाबला यूपी योद्धा से 17 अक्टूबर को पुणे में खेला जायेगा। प्रो कबड्डी के हर एक लेग में 11 मुकाबले होते हैं, जो शुक्रवार से गुरुवार तक लगातार 6 दिनों तक चलते हैं। 5 दिन में 2 मैच और एक दिन में एक मैच के साथ लेग की समाप्ति की जाती है, जबकि सोमवार को रेस्ट-डे होता है।