प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 का दूसरा लेग नागपुर शहर में खेला गया। नागपुर लेग की मेजबानी बेंगलुरु बुल्स ने की, जहाँ उन्होंने अपने खेले गए घरेलू मैचों में मिला झुला प्रदर्शन किया। बुल्स ने 6 में से 2 मैच अपने नाम किये, तो 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बराबरी पर छूटा।
प्रो कबड्डी लीग का अगला लेग गुजरात में खेला जा रहा है लेकिन उससे पहले हम आपको रूबरू कराते हैं नागपुर लेग के बेहतरीन 5 मुकाबलों से :
मैच 12 : बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज, बेंगलुरु बुल्स 32-31 से विजयी
प्रो कबड्डी का मुकाबला नंबर 12 में बेंगलुरु बुल्स और तमिल थलाइवाज आमने सामने थी। बुल्स ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहले हाफ में रोहित कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने 23-8 की लम्बी बढ़त बना ली। दूसरे हाफ से पहले लग रहा था कि यह मुकाबला बेंगलुरु बुल्स आसानी के साथ अपने नाम कर लेगी लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत होते ही तमिल थलाइवाज के विदेशी ख़िलाड़ी और कोरियाई रेडर डोंग गोन ली ने अपने खेल से मैच का रुख थलाइवाज की तरफ करने की शुरुआत की।
तमिल थलाइवाज टीम के डिफेंस में पहले हाफ के मुकाबले जबरदस्त बदलाव देखने को मिला। मेजबान टीम के स्टार रेडर रोहित कुमार और अजय कुमार को लगातार अंतराल में डिफेंस ने ब्लॉक कर तमिल थलाइवाज ने अपनी वापसी का एलान कर दिया। मैच के आखिरी पलों में तमिल थलाइवाज के रेडर्स प्रपंजन, ली और अजय ठाकुर ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन पहले हाफ की लम्बी बढ़त के कारण बेंगलुरु बुल्स ने मैच को 32-31 से अपने नाम किया। बेंगलुरु बुल्स के लिए कप्तान रोहित कुमार और तमिल थलाइवाज की तरफ से कप्तान अजय ठाकुर और पी प्रपंजन ने मैच में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किये।
मैच 19 : बेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटन्स, मैच 21-21 की बराबरी पर रहा
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के टॉप रेडर बेंगलुरु बुल्स के रोहित कुमार और तेलुगु टाइटन्स के राहुल चौधरी एक दूसरे के सामने थे। तेलुगु ने अपने होम लेग की शुरूआत अच्छी नहीं की थी तो वहीँ बेंगलुरु के लिए भी घरेलू लेग की शुरुआत सही नहीं हुई। दोनों टीमों को जीत की लय पकड़ने के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी था लेकिन ऐसा हो नहीं सका। 40 मिनट तक चले दमदार कबड्डी के यह मुकाबला 21-21 की बराबरी पर ही रुक गया। दोनों टीमों के डिफेंस में जबरदस्त खेल देखने को मिला। पहले हाफ तक मैच का स्कोर 9-8 पर थम गया था। बेंगलुरु टीम के पास मात्र 1 अंक की बढ़त थी। दूसरे हाफ में भी डिफेंडर ही रेडर्स पर भारी रहे।
एक समय तक लग रहा था की बेंगलुरु बुल्स मैच को अपने नाम कर लेगी। 20-15 की बढ़त के साथ बुल्स ने मैच पर अपना कब्ज़ा जमाया हुआ था लेकिन अंत में राहुल चौधरी ने एक बाद एक कामयाब रेड करके मैच को 20-20 की बराबरी पर ला दिया। मैच के आखिरी मिनट में बुल्स ने 21-20 की बढ़त बना ली लेकिन मैच की आखिरी रेड में राहुल ने तेलुगु टाइटन्स को सफल रेड दिलाकर मैच को टाई करवा दिया। राहुल चौधरी ने मैच में सबसे ज्यादा 8 अंक प्राप्त किये।
मैच 20 : बेंगलुरु बुल्स बनाम बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स 31-25 से विजयी
बंगाल वारियर्स प्रो कबड्डी सीजन 5 में दूसरी ऐसी टीम थी जिसको अभी तक एक भी हार नहीं मिली थी। सुरजीत सिंह की कप्तानी में टीम के पास मजबूत डिफेंस और दमदार रेडर्स की मौजूदगी टीम को शक्तिशाली बनाती है। तेलुगु और युपी जैसी मजबूत टीमों को धुल चटा कर अब बंगाल वारियर्स नागपुर में मेजबान टीम को चुनौती देने के लिए मैदान में थी।
मुकाबलें के पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने 12-10 की बढ़त बनाई हुई थी। दूसरे हाफ के सांतवे मिनट में मुकाबला 16-16 की बराबरी पर था लेकिन बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर अजय कुमार ने सुपर रेड कर 4 अंक प्राप्त करके टीम को 20-16 की बढ़त दिला दी और उसके बाद बंगाल वारियर्स टीम के ख़िलाड़ी मैच में जूझते नजर आये। बेंगलुरु बुल्स ने यह मुकाबला 31-25 से अपने नाम किया। मैच में अजय कुमार ने 8 अंक प्राप्त किये तो बुल्स के डिफेंस में आशीष सांगवान ने टीम के लिए जीत में योगदान दिया।
मैच 21 : पुणेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स, जयपुर टीम 30-28 से विजयी
नागपुर लेग का यह मुकाबला ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बीच खेला गया प्रो कबड्डी इतिहास का अभी तक का सबसे बेहतरीन मुकाबला था। एक तरफ संदीप नरवाल की पुणे टीम थी, तो दूसरी तरफ मंजीत छिल्लर की जयपुर टीम थी। दोनों ख़िलाड़ी प्रो कबड्डी के सबसे दमदार और महान ऑलराउंडर ख़िलाड़ी हैं। पहले हाफ में अच्छी शुरुआत के बाद पुनेरी पलटन हाफ के अंत में 14-11 से पिछड़ गई। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी जयपुर ने अपना शानदार खेल बरकरार रखा। जसवीर सिंह ने लगातार 3 अंक प्राप्त करके जयपुर की लीड को कुछ ही समय में 19-11 कर दिया था।
मंजीत छिल्लर ने जयपुर के डिफेंस में अपने खेल के साथ जयपुर को मजबूती प्रदान की हुई थी। पुणे के रिटेन ख़िलाड़ी दीपक निवास हुड्डा मंजीत के सामने बेबस नजर आ रहे थे लेकिन मैच के आखिरी मिनटों में पुणे के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी संदीप नरवाल के बेहतरीन खेल से पुणे की टीम ने वापसी की लेकिन मैच को पुणे के लिए जीताने में नाकाम रहे। संदीप ने जहाँ रेड करते हुए 7 अंक रेड में और 2 टैकल अंक प्राप्त किये, तो मंजीत ने डिफेंस को सम्भालते हुए 7 टैकल अंक और 2 रेड अंक प्राप्त किये। मैच में दोनों टीमों के ऑलराउंडर खिलाड़ियों संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर ने 9-9 अंक प्राप्त किये। जयपुर ने यह मुकाबला 30-28 से जीत लिया।
मैच 22 : बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज, तमिल थलाइवाज 29-24 से विजयी
नागपुर लेग में बेंगलुरु बुल्स और तमिल थलाईवास एक बार फिर से आमने सामने थे। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने अपनी शुरूआती बढ़त की बदौलत मैच को 32-31 से अपने नाम किया था। मेजबान टीम ने पिछले मैच की जीत को याद करते हुए तमिल पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन प्रदप और आशीष सांगवान के डिफेंस की बदौलत मेजबान टीम के कप्तान रोहित कुमार को सुपर टैकल करना टीम के लिए फायदेमंद रहा। साथ ही प्रपंजन और ली ने लगातार सफल रेड कर टीम को पहले हाफ में 12-8 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी तमिल ने शानदार तरीके से करते हुए बेंगलुरु बुल्स को शुरू में ही ऑल आउट कर अपनी बढ़त को 17-9 कर दिया। मैच में नया मोड़ बुल्स के कप्तान रोहित कुमार के सुपर 10 होने और रविंदर पहल के डिफेंस के बाद आया। एक समय 17-9 से पिछड़ने के बाद बेंगलुरु ने रोहित और पहल के दमदार प्रदर्शन की बदौलत स्कोर को 22-20 कर दिया लेकिन तमिल भी अपना पहला मैच जीतने के इरादे से मैदान में थे। प्रपंजन और ली के शानदार खेल की बदौलत तमिल ने प्रो कबड्डी लीग में 29-24 से अपनी पहली जीत हासिल की। मैच में सबसे ज्यादा अंक बेंगलुरु की तरफ से रोहित कुमार ने 11 और तमिल की तरफ से प्रपंजन ने 6 अंक प्राप्त किये।