मैच 21 : पुणेरी पलटन बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स, जयपुर टीम 30-28 से विजयी
नागपुर लेग का यह मुकाबला ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बीच खेला गया प्रो कबड्डी इतिहास का अभी तक का सबसे बेहतरीन मुकाबला था। एक तरफ संदीप नरवाल की पुणे टीम थी, तो दूसरी तरफ मंजीत छिल्लर की जयपुर टीम थी। दोनों ख़िलाड़ी प्रो कबड्डी के सबसे दमदार और महान ऑलराउंडर ख़िलाड़ी हैं। पहले हाफ में अच्छी शुरुआत के बाद पुनेरी पलटन हाफ के अंत में 14-11 से पिछड़ गई। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी जयपुर ने अपना शानदार खेल बरकरार रखा। जसवीर सिंह ने लगातार 3 अंक प्राप्त करके जयपुर की लीड को कुछ ही समय में 19-11 कर दिया था।
मंजीत छिल्लर ने जयपुर के डिफेंस में अपने खेल के साथ जयपुर को मजबूती प्रदान की हुई थी। पुणे के रिटेन ख़िलाड़ी दीपक निवास हुड्डा मंजीत के सामने बेबस नजर आ रहे थे लेकिन मैच के आखिरी मिनटों में पुणे के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी संदीप नरवाल के बेहतरीन खेल से पुणे की टीम ने वापसी की लेकिन मैच को पुणे के लिए जीताने में नाकाम रहे। संदीप ने जहाँ रेड करते हुए 7 अंक रेड में और 2 टैकल अंक प्राप्त किये, तो मंजीत ने डिफेंस को सम्भालते हुए 7 टैकल अंक और 2 रेड अंक प्राप्त किये। मैच में दोनों टीमों के ऑलराउंडर खिलाड़ियों संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर ने 9-9 अंक प्राप्त किये। जयपुर ने यह मुकाबला 30-28 से जीत लिया।