मैच 22 : बेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाज, तमिल थलाइवाज 29-24 से विजयी
नागपुर लेग में बेंगलुरु बुल्स और तमिल थलाईवास एक बार फिर से आमने सामने थे। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने अपनी शुरूआती बढ़त की बदौलत मैच को 32-31 से अपने नाम किया था। मेजबान टीम ने पिछले मैच की जीत को याद करते हुए तमिल पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन प्रदप और आशीष सांगवान के डिफेंस की बदौलत मेजबान टीम के कप्तान रोहित कुमार को सुपर टैकल करना टीम के लिए फायदेमंद रहा। साथ ही प्रपंजन और ली ने लगातार सफल रेड कर टीम को पहले हाफ में 12-8 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ की शुरुआत भी तमिल ने शानदार तरीके से करते हुए बेंगलुरु बुल्स को शुरू में ही ऑल आउट कर अपनी बढ़त को 17-9 कर दिया। मैच में नया मोड़ बुल्स के कप्तान रोहित कुमार के सुपर 10 होने और रविंदर पहल के डिफेंस के बाद आया। एक समय 17-9 से पिछड़ने के बाद बेंगलुरु ने रोहित और पहल के दमदार प्रदर्शन की बदौलत स्कोर को 22-20 कर दिया लेकिन तमिल भी अपना पहला मैच जीतने के इरादे से मैदान में थे। प्रपंजन और ली के शानदार खेल की बदौलत तमिल ने प्रो कबड्डी लीग में 29-24 से अपनी पहली जीत हासिल की। मैच में सबसे ज्यादा अंक बेंगलुरु की तरफ से रोहित कुमार ने 11 और तमिल की तरफ से प्रपंजन ने 6 अंक प्राप्त किये।