इन दिग्गज खिलाड़ियों से उनकी टीमों को काफी उम्मीद थी
Advertisement
प्रो कबड्डी सीजन 5 में चार नई टीमों को शामिल किया गया। पिछले सत्रों से बाहर बैठे कई खिलाड़ियों के लिए यह बेहतरीन मौका रहा कि वह प्रो कबड्डी लीग में टीमों की संख्या बढ़ने से अपनी काबिलियत दिखा पाए। कई खिलाड़ियों ने इस सीजन अपना पहला मैच खेला और अनुभवी खिलाड़ियों से सीख कर वह सभी इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस सीजन कुछ ऐसे अनुभवी ख़िलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया साथ ही अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों को भी अपना अनुभव दिखाने में नाकाम रहे।
प्रो कबड्डी 2017 में 5 ऐसे अनुभवी ख़िलाड़ी जिनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा :सोमवीर शेखर (जयपुर पिंक पैंथर्स)
जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंस में मंजीत छिल्लर के साथ सोमवीर शेखर भी एक अनुभवी डिफेंडर हैं। इस सीजन सोमवीर का प्रदर्शन औसत भी नहीं रहा और यह सत्र उनके लिए अभी तक खराब घटता नजर आ रहा है। वह रेडर्स को टैकल करने में लगातार नाकाम होते नजर आये। टीम के औसतन प्रदर्शन का कारण सोमवीर शेखर का न चलना ही रहा। इस सत्र सोमवीर ने 30 असफल टैकल किये, जो उनके खराब प्रदर्शन को दर्शाता है।