Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: सबसे मजबूत आक्रमण वाली 5 टीमें

अगर कबड्डी की बात आती है तो सबसे पहले चर्चा टीम के रेडर्स की होती है। रेडर्स वो होते हैं जो अपनी चुस्ती और फुर्ती से कब सामने वाले पर अटैक कर आते हैं यह पता ही नहीं चलता हैं। रेडर्स का काम ना सिर्फ समय-समय पर टीम की अंकतालिका को बढाते रहना है बल्कि अपनी चालाकी और आक्रमण से विरोधियों को चारों खाने चित करना भी होता है। आक्रमण किसी भी खेल को जीतने का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष होता है, जो ना सिर्फ टीम को जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाता है बल्कि टीम में जोश और जज्बा भी भरता है। कबड्डी में आक्रमण सबसे मजबूत पहलू होता है और ये पाया जाता है कि जिस टीम का आक्रमण सबसे मजबूत खेल दिखाता है सफलता भी उसी टीम के कदम चूमती है। ऐसे में आज बतायेंगे प्रो कबड्डी लीग में पांचवें संस्करण की वो पांच मजबूत अटैक वाली टीमें, जिनके पास हैं श्रेष्ठ रेडर्स- हरियाणा स्टीलर्स नई टीमों में से एक हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी टीम में बेहद ही समझदारी के साथ रेडर्स का चुनाव किया है। हरियाणा ने सोनू नरवाल और सीपीओ सुरजीत सिंह जैसे बेहतरीन रेडर्स को अपनी टीम में शामिल किया है, जिनके खाते में सामूहिक रूप से 239 रेड प्वाइंट दर्ज हैं, ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी चल निकले तो हरियाणा को हराना बेहद मुश्किल हो जायेगा क्योंकि हरियाणा के पास सुरेन्दर नाडा और मोहित छिल्लर जैसे बेस्ट डिफेंडर टीम में शामिल हैं, जो उन्हें दाएं और बाएं दोनों ही तरफ से सुरक्षा देंगे। इसके अलावा हरियाणा के पास ऐसे कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं जो अटैक की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते नजर आयेंगे। जिसमें युवा ब्रिगेड यानि दीपक दहिया और प्रशांत राय की जोड़ी है, जिन्होंने बीते संस्करण में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इनके अलावा हरियाणा के पास अनुभवी वज़ीर सिंह भी है। थाईलैंड के खोमसान थोंगकम टीम के वाइल्ड कार्ड हो सकते हैं। जो प्रो कबड्डी लीग में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। अगर थोंगकम के प्रदर्शन की बात की जाएं तो विश्व कप में उनकी दमदार परफॉर्मेंस ये बताने के लिए काफी है। जयपुर पिंक पैंथर्स

jaipurpinkpanther

पहले संस्करण की विजेता टीम रही जयपुर पिंक पैंथर्स के पास उनका सबसे दमदार खिलाड़ी यानि ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर मौजूद हैं। मंजीत ने प्रो कबड्डी के अब तक खेले गए 59 मैच में 200 से ज्यादा रेड प्वाइंट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा जयपुर के पास उसका सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जसवीर सिंह हैं, जो लीग के शुरुआत के साथ ही टीम से जुड़े रहे हैं। प्रो कबड्डी में जसवीर के प्रदर्शन की बात करें तो सीज़न चार में उन्होंने दो मौकों पर सबको चौंकाते 13 अंक हासिल किए और उनका हर मैच में 4.57 की सफल औसत से रेड्स हासिल किए। इन सभी सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जयपुर के पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो मैच पलटने का दम रखते हैं। जैसे- सेल्वामणि जिन्होंने दबंग दिल्ली के लिए 31 मैच में 97 रेड प्वाइंट बनाए और तुषार पाटिल प्रो कबड्डी लीग में 51 रेड प्वाइंट लेकर अपनी अटैकिंग क्षमता का परिचय दिया। पुनेरी पलटन

deepakhoodapuneripaltan

अगर कप्तान ही अटैकिंग सोच वाला हो तो टीम में भी जोश और जुनून बढ़ जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुए पुनेरी पलटन ने तेज तर्रार अटैकर दीपक हूडा को प्रो कबड्डी लीग के पांचवे संस्करण का कप्तान बनाया है। दीपक ने अब तक खेले 57 मैचों में 342 रेड प्वाइंट अपने खाते में दर्ज किए हैं, वहीं पिछले सीजन में उन्होंने 6.75 की औसत से सफल रेड्स किए हैं। दीपक के अलावा भी टीम में ऐसे धुरंधर मौजूद हैं जो टीम को जीत दिलाने में आगे रहते हैं। पुनेरी पलटन की टीम में संदीप नारवाल जिन्होंने 62 मैचों में 171 रेड प्वाइंट के हैं, राजेश मंडल ने अबतक 54 मैच में 156 रेड प्वाइंट इकट्ठा किए हैं। इनके अलावा टीम में बेहद टैलेंटेड रोहित कुमार चौधरी भी मौजूद हैं। जो समय समय पर अपने अटैकिंग क्षमता को दिखाते रहते हैं। रोहित ने 21 मैच में 77 रेड प्वाइंट लिए हैं। यूपी योद्धा

nitintomarup

यूपी के पास प्रो कबड्डी लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी मौजूद है और वो कोई और नहीं बल्कि नितिन तोमर हैं। पिछले संस्करण में नितिन का प्रदर्शन उनके सबसे मंहगे खिलाड़ी होना साबित करता है। बंगाल और पुणे की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले नितिन ने विश्व कप में भी अपनी उसी परफॉर्मेंस को जारी रखा। नितिन ने 22 मैचों में 110 रेड्स प्वाइंट अपने नाम किए हैं। ऐसे में ये नंबर उनकी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए काफी हैं। नितिन की तरह की अटैकिंग का जिम्मा यू मुंबा के पूर्व खिलाड़ी रहे रिशांक देवडिगा पर भी हैं। रिशांक ने समय-समय पर अपने जबरदस्त प्रदर्शन से अपनी क्षमता को सिद्ध किया है। रिशांक सीजन 3 में बेस्ट रेडर भी रह चुके हैं। रिशांक ने दबाव में रहते हुए कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, जिसका सबूत उनकी नंबर तालिका है। रिशांक ने 59 मैच में 284 रेड प्वाइंट अपने नाम किये हैं ऐसे में रिशांक इस नये सीज़न में भी अपना दमदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। इस जोड़ी का साथ देने के लिए राजेश नरवाल उनके साथ दमकम दिखायेंगे। राजेश के नाम 60 मैचों में 266 रेड प्वाइंट, वहीं टीम के एक और शानदार खिलाड़ी महेश गौड़ 34 मैचों में 92 रेड प्वाइंट के साथ समय समय पर टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं। यू मुंबा

umumba

सीज़न 2 की विजेता टीम यू मुंबा ने पांचवे सीजन के लिए कमर कस ली है। इसके लिए यू मुंबा ने अपनी टीम में एक से बढ़कर एक रेडर्स को शामिल किया है। टीम यू मुंबा के कैप्टन कूल यानि अनूप कुमार एक बार फिर से विरोधियों से लोहा लेते नजर आयेंगे। अनूप की अटैकिंग स्किल का हर कोई कायल है। अनूप ने अबतक 57 मैचों में 377 रेड प्वाइंट को अपने नाम किया है। कप्तान के बाद बात करते हैं टीम के अन्य खिलाड़ियों की। टीम के फेंचाइजी ने शब्बीर बापू जैसे करिश्माई प्लेयर को टीम में रखा है। जो 42 मैचों में 149 रेड प्वाइंट हासिल करके अपनी बहुमूल्य क्षमता को प्रदर्शित कर चुके हैं और एक बार फिर शब्बीर के ऊपर टीम को हर मुमकिन मौके पर जीत दिलाने का काम होगा। इनके अलावा महाराष्ट्र के काशलिंग अडके और नितिन मदाने टीम की अटैकिंग जिम्मेदारी निभायेंगे। काशलिंग ने 52 मैचों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 380 रेड्स प्वाइंट जीते हैं वही नितिन भी उनसे पीछे नहीं हैं नितिन ने 35 मैचों में 152 रेड प्वाइंट अपने नाम दर्ज किए हैं। लेखक- विधि शाह अनुवादक- सौम्या तिवारी