Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: सबसे मजबूत आक्रमण वाली 5 टीमें

जयपुर पिंक पैंथर्स

jaipurpinkpanther

पहले संस्करण की विजेता टीम रही जयपुर पिंक पैंथर्स के पास उनका सबसे दमदार खिलाड़ी यानि ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर मौजूद हैं। मंजीत ने प्रो कबड्डी के अब तक खेले गए 59 मैच में 200 से ज्यादा रेड प्वाइंट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा जयपुर के पास उसका सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जसवीर सिंह हैं, जो लीग के शुरुआत के साथ ही टीम से जुड़े रहे हैं। प्रो कबड्डी में जसवीर के प्रदर्शन की बात करें तो सीज़न चार में उन्होंने दो मौकों पर सबको चौंकाते 13 अंक हासिल किए और उनका हर मैच में 4.57 की सफल औसत से रेड्स हासिल किए। इन सभी सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जयपुर के पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो मैच पलटने का दम रखते हैं। जैसे- सेल्वामणि जिन्होंने दबंग दिल्ली के लिए 31 मैच में 97 रेड प्वाइंट बनाए और तुषार पाटिल प्रो कबड्डी लीग में 51 रेड प्वाइंट लेकर अपनी अटैकिंग क्षमता का परिचय दिया।