Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: सबसे मजबूत आक्रमण वाली 5 टीमें

पुनेरी पलटन

deepakhoodapuneripaltan

अगर कप्तान ही अटैकिंग सोच वाला हो तो टीम में भी जोश और जुनून बढ़ जाता है और इसी को ध्यान में रखते हुए पुनेरी पलटन ने तेज तर्रार अटैकर दीपक हूडा को प्रो कबड्डी लीग के पांचवे संस्करण का कप्तान बनाया है। दीपक ने अब तक खेले 57 मैचों में 342 रेड प्वाइंट अपने खाते में दर्ज किए हैं, वहीं पिछले सीजन में उन्होंने 6.75 की औसत से सफल रेड्स किए हैं। दीपक के अलावा भी टीम में ऐसे धुरंधर मौजूद हैं जो टीम को जीत दिलाने में आगे रहते हैं। पुनेरी पलटन की टीम में संदीप नारवाल जिन्होंने 62 मैचों में 171 रेड प्वाइंट के हैं, राजेश मंडल ने अबतक 54 मैच में 156 रेड प्वाइंट इकट्ठा किए हैं। इनके अलावा टीम में बेहद टैलेंटेड रोहित कुमार चौधरी भी मौजूद हैं। जो समय समय पर अपने अटैकिंग क्षमता को दिखाते रहते हैं। रोहित ने 21 मैच में 77 रेड प्वाइंट लिए हैं।