Pro Kabaddi 2017, सीजन 5: सबसे मजबूत आक्रमण वाली 5 टीमें

यूपी योद्धा

nitintomarup

यूपी के पास प्रो कबड्डी लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी मौजूद है और वो कोई और नहीं बल्कि नितिन तोमर हैं। पिछले संस्करण में नितिन का प्रदर्शन उनके सबसे मंहगे खिलाड़ी होना साबित करता है। बंगाल और पुणे की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले नितिन ने विश्व कप में भी अपनी उसी परफॉर्मेंस को जारी रखा। नितिन ने 22 मैचों में 110 रेड्स प्वाइंट अपने नाम किए हैं। ऐसे में ये नंबर उनकी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए काफी हैं। नितिन की तरह की अटैकिंग का जिम्मा यू मुंबा के पूर्व खिलाड़ी रहे रिशांक देवडिगा पर भी हैं। रिशांक ने समय-समय पर अपने जबरदस्त प्रदर्शन से अपनी क्षमता को सिद्ध किया है। रिशांक सीजन 3 में बेस्ट रेडर भी रह चुके हैं। रिशांक ने दबाव में रहते हुए कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, जिसका सबूत उनकी नंबर तालिका है। रिशांक ने 59 मैच में 284 रेड प्वाइंट अपने नाम किये हैं ऐसे में रिशांक इस नये सीज़न में भी अपना दमदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे। इस जोड़ी का साथ देने के लिए राजेश नरवाल उनके साथ दमकम दिखायेंगे। राजेश के नाम 60 मैचों में 266 रेड प्वाइंट, वहीं टीम के एक और शानदार खिलाड़ी महेश गौड़ 34 मैचों में 92 रेड प्वाइंट के साथ समय समय पर टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं।

App download animated image Get the free App now