सीज़न 2 की विजेता टीम यू मुंबा ने पांचवे सीजन के लिए कमर कस ली है। इसके लिए यू मुंबा ने अपनी टीम में एक से बढ़कर एक रेडर्स को शामिल किया है। टीम यू मुंबा के कैप्टन कूल यानि अनूप कुमार एक बार फिर से विरोधियों से लोहा लेते नजर आयेंगे। अनूप की अटैकिंग स्किल का हर कोई कायल है। अनूप ने अबतक 57 मैचों में 377 रेड प्वाइंट को अपने नाम किया है। कप्तान के बाद बात करते हैं टीम के अन्य खिलाड़ियों की। टीम के फेंचाइजी ने शब्बीर बापू जैसे करिश्माई प्लेयर को टीम में रखा है। जो 42 मैचों में 149 रेड प्वाइंट हासिल करके अपनी बहुमूल्य क्षमता को प्रदर्शित कर चुके हैं और एक बार फिर शब्बीर के ऊपर टीम को हर मुमकिन मौके पर जीत दिलाने का काम होगा। इनके अलावा महाराष्ट्र के काशलिंग अडके और नितिन मदाने टीम की अटैकिंग जिम्मेदारी निभायेंगे। काशलिंग ने 52 मैचों में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 380 रेड्स प्वाइंट जीते हैं वही नितिन भी उनसे पीछे नहीं हैं नितिन ने 35 मैचों में 152 रेड प्वाइंट अपने नाम दर्ज किए हैं। लेखक- विधि शाह अनुवादक- सौम्या तिवारी