हो जाईये तैयार क्योंकि 28 जुलाई से होने जा रही प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 की शुरुआत। इस बार इसमें देखने को मिलेगा बहुत कुछ खास। पहले से ज्यादा भव्य और ज्यादा बड़े होने वाले इस पांचवें संस्करण में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें दो पूल में बांटा गया है और 132 मैचों का सामना करते हुए कुल 2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। इस बार बहुत कुछ अलग होगा इसलिए लीग के प्रारूप में भी परिवर्तन किया गया है, जिसके तहत इस बार पिछले चार संस्करणों के पारंपरिक स्वरूप का पालन नहीं किया जायेगा। पिछले संस्करणों में, पारंपरिक प्रणाली के अनुसार जिसमें आठ टीमों को दिखाया गया था। वह राउंड-रॉबिन प्रारूप के अनुसार खेला जाता था। जिसमें सभी टीमें एक दूसरे से दो बार भिड़ती थी और शीर्ष चार टीम नॉकआउट चरण में जाती थीं। इसमें पहला संस्करण जयपुर पिंक पैंथर्स के नाम रहा तो दूसरा संस्करण यू मुंबा ने जीता, वहीं लगातार तीसरा और चौथा संस्करण जीतते हुए पटना पायरेट्स ने अपनी बादशाहत कायम की। नया फॉर्मेट पिछले सीजन की तुलना में यह सीजन बिल्कुल नया और अलग होगा। आयोजकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि लंबे समय तक चलने वाले इस सीजन में खेल प्रेमियों के लिए उनकी पसंदीदा टीम की ज्यादा हिस्सेदारी और ज्यादा मैच होने चाहिए ताकि उनकी दिलचस्पी उसमें बनीं रहे। आयोजक अनोखे आइडिया के साथ नये सीजन को लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने टीमों को दो पूल में बांट दिया है। ताकि प्रो कबड्डी के अंदर प्रतिद्वंदियों से ज्यादा लोहा लिया जा सके। इसमें टीमों की मजबूती को ध्यान में रखते हुए दोनों ही पूल में समान रूप से टीमों का वितरण किया गया है। ऐसे में सभी टीमें एक दूसरे के साथ खेलेंगी और बराबर संख्या में सभी टीम प्रत्येक स्थान पर खेलेगी। आयोजकों की एक और चिंता यह रही होगी कि लंबे समय तक चलने वाले इस सीजन को बहुत सरल और नीरस नहीं होना चाहिए जिसके लिए उन्होंने इंटर-जोनल वीक और वाइल्ड कार्ड मैचों के वीक जैसे लीग चरणों का परिचय कराया है। ऐसे में 12 टीमों के साथ यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण हो गया कि निचले रैंक वाली टीमें भी अंत तक खेल में बनीं रहें, जिसके लिए छह टीमों के बीच एक लंबा प्लेऑफ का समय तय किया गया है। ज़ोन कबड्डी के बाजार, भौगोलिक निकटता और पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों को ज़ोन में बांटा गया है। ताकि उसे देखने वालों को टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिले। टीमों के बीच बांटे गये दो ज़ोन इस प्रकार है- टूर्नामेंट समीक्षा लीग चरण में बड़ी संख्या में कुल 132 मैच होंगे। 28 जुलाई से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर को समाप्त होगा। प्रत्येक टीम लीग चरण में 22 मैच में खेलती नजर आयेगी, उनमें से 15 इंट्रा-जोन और सात इंटर-जोन मैच होंगे हैं। खेल के प्रत्येक स्थल में कुल 11 मैच होंगे और वहीं प्रत्येक टीम के लिए कुल छह घरेलू मैच होंगे। प्लेऑफ में कुल छह मैच होंगे जो 22 से 28 अक्टूबर तक चलेंगे। जिसमें दोनों ही ज़ोन की टॉप 3 टीमें पहुंचेंगी और इस प्रकार लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा। लीग चरण इंट्रा-जोन चरण में, प्रत्येक टीम ज़ोन की अन्य टीमों से तीन बार सामना करेगी, जिसका मतलब है प्रत्येक के लिए कुल 15 मैच। वहीं इंटर ज़ोन चरण में टूर्नामेंट काफी रोचक हो जाने वाला है और यह तीन सप्ताह तक चलेगा। यह देखने को मिलेगा कि सभी टीमों दूसरे ज़ोन की बाकी 6 टीमों का सामना करेंगी। वहीं अंतिम हफ्ते में, वाइल्ड कार्ड मैच होंगे जो कि इंटर ज़ोन होंगे और जिसका निर्णय मिड सेशन ड्रॉ में किया जायेगा। प्लेऑफ फॉर्मेट