2017 प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में नितिन तोमर ने बनाया रिकॉर्ड, 93 लाख रुपए में यूपी ने ख़रीदा

प्रो कबड्डी लीग अब पांचवें संसकरण में दाखिल हो रहा है, जिसकी शुरुआत जुलाई 2017 में होगी। इसकी पहली स्टेप नीलामी है। इस सीजन में चार नई टीमों को जोड़ा गया है। याद हो कि पहले 8 टीमें इस लीग में शामिल थी। दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन 131 युवा खिलाड़ी नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए। इनमें से सात खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन किया। पांचवें सत्र में 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी में 18-25 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें 2-4 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। 16 देशों के 60 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी नीलामी में शामिल हुए। ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर और डिफेंडर सुरजीत सिंह को 22 मई को हुई प्रो कबड्डी लीग 2017 नीलामी में महंगे दामों में ख़रीदा गया, लेकिन रेडर नितिन तोमर को यूपी ने रिकॉर्ड 93 लाख रुपए में ख़रीदा। मंजीत को अभिषेक बच्चन के मालिकाना हक वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपए की मोटी कीमत में ख़रीदा जबकि सुरजीत को बंगाल वॉरियर्स ने 73 लाख रुपए में ख़रीदा। बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों का आधार मूल्य 20 लाख रुपए था। ईरान के अबोज़र मोहजेर्मिघनी प्रो कबड्डी सीजन 5 की नीलामी के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे। वहीं स्टार रेडर अजय ठाकुर को सचिन तेंदुलकर की तमिलनाडु ने प्राथमिकता से ख़रीदा। ऑलराउंडर्स

नाम टीम मूल्य
मंजीत छिल्लर जयपुर पिंक पैंथर्स 75.5 लाख रुपए
राजेश नरवाल टीम यूपी 69 लाख रुपए
संदीप नरवाल पुणेरी पलटन 66 लाख रुपए
राकेश कुमार तेलुगु टाइटन्स 54 लाख रुपए
कुलदीप सिंह यू मुंबा 51.5 लाख रुपए
रण सिंह बंगाल वॉरियर्स 47.5 लाख रुपए

डिफेंडर्स

नाम टीम मूल्य
सुरजीत सिंह बंगाल वॉरियर्स 73 लाख रुपए
जीवा कुमार टीम यूपी 52 लाख रुपए
रविंद्र पहल बेंगलुरु बुल्स 50 लाख रुपए
धर्मराज चेरालाथान पुणेरी पलटन 46 लाख रुपए
मोहित छिल्लर हरियाणा 46.50 लाख रुपए
अमित हूडा तमिलनाडु 63 लाख रुपए
सचिन शिंगाडे पटना पाइरेट्स 42.5 लाख रुपए
विशाल माने पटना पाइरेट्स 36.5 लाख रुपए
निलेश शिंदे दबंग दिल्ली 35.5 लाख रुपए
गिरीश एर्नाक पुणेरी पलटन 33.5 लाख रुपए
जोगिंदर सिंह नरवाल यू मुंबा 32 लाख रुपए
अनिल कुमार तमिलनाडु 25.5 लाख रुपए
रोहित राणा तेलुगु टाइटन्स 27.5 लाख रुपए