प्रो कबड्डी लीग के पांचवे संस्करण के लिए दो दिन तक चले ऑक्शन पर सभी की नजरें बनी हुई थी। 12 टीमों की फ्रैंचाइज़ी (4 नई फ्रैंचाइज़ी) के बीच कबड्डी के बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने का हाई वोल्टेज ड्रामा और एक्शन देखा गया। हर फ्रैंचाइज़ी के पास अधिकतम 4 करोड़ रूपए थे, इन्हीं पैसों से वह विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने और प्रो कबड्डी जीतने का ख्वाब देख रहे थे। लगातार दो दिन तक खिलाड़ियों पर फ्रैंचाइज़ी ने बोली लगाई। तक़रीबन 400 खिलाड़ियों पर बोली लगी और 250 से ऊपर खिलाड़ियों को खरीदा गया, लेकिन कुछ ख़िलाड़ी ऐसे थे जो भाग्यशाली रहे। वह ख़िलाड़ी अपनी पुरानी टीम में वापस खरीदे गए है। स्पोर्ट्सकीड़ा के नजरिए से 5 ऐसे बेहतरीन ख़िलाड़ी, जिनकी टीम ने दोबारा भरोसा जताते हुए उनको फिर से खरीदा। निलेश सालुंके निलेश सालुंके प्रो कबड्डी के सीजन तीन में पुणेरी पलटन और सीजन चार में तेलगु टाइटन्स से खेले थे। पिछले सत्र में वह तेलगु टाइटन्स के सबसे उम्दा और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक थे। उनका किरदार टीम के लिए तब ज्यादा बढ़ गया, जब तेलगु के स्टार ख़िलाड़ी राहुल चौधरी चोटिल होने के कारण कुछ मैचों में मैदान से बाहर रहे थे। प्रो कबड्डी में सालुंके ने अभी तक 22 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक सुपर 10 के साथ 71 पॉइंट अर्जित किये। ऑक्शन के दौरान सालुंके को तेलगु टाइटन्स ने दोबारा से 49 लाख रूपए में ख़रीदा है। निलेश फिर से राहुल चौधरी के साथ प्रो कबड्डी में तेलगू टाइटन्स को मजबूती देते नजर आएँगे। नवनीत गौतम प्रो कबड्डी सीजन एक के विजेता रहे जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडर नवनीत गौतम ने फिर से अपनी टीम जयपुर में वापसी की है। पहले 3 सीजन में जयपुर को मजबूत डिफेन्स देने वाले गौतम को जयपुर ने 24 लाख रूपए में खरीद लिया है। पिंक पैंथर्स के मालिक अभिषेक बच्चन ने अपनी फ्रैंचाइज़ी से सोच विचार करते हुए, अपने इस स्टार डिफेंडर ख़िलाड़ी को वापस लेने का मन बनाया है। पिंक पैंथर्स के डिफेन्स में नवनीत का किरदार बहुत अहम हो जाता है। वह स्टार ख़िलाड़ी के साथ अनुभवी ख़िलाड़ी भी है। शबीर बापू शबीर बापू प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के इकलौते ऐसे ख़िलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रो कबड्डी लीग के हर एक सीजन का फ़ाइनल मुकाबला खेला है। वह यू मुम्बा की तरफ से पहले तीन सीजन में फ़ाइनल मुकाबला खेले, जिसमे यू मुम्बा ने दूसरा सीजन जीता था। पिछले सत्र में वह जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते नजर आये और फ़ाइनल में उनको पटना पाइरेट्स से हार का सामना करना पड़ा था। शबीर को सीजन पांच के लिए एक बार फिर से उनकी पुरानी टीम यू मुम्बा ने 45 लाख रूपए में खरीदा है। पहले 4 सीजन में सभी फ़ाइनल मुकाबले खेल चुके शबीर बापू क्या इस बार लगातार पांचवां फ़ाइनल खेल सकते हैं? जसवीर सिंह प्रो कबड्डी के इतिहास के सबसे शानदार रेडर में से एक जसवीर सिंह ने अपनी टीम पिंक पैंथर्स को दो बार फ़ाइनल की राह दिखाई है। उनके द्वारा लगाई जाने वाले स्कोर्पियन बैक किक का प्रो कबड्डी में कोई मुकाबला देखने को नहीं मिला है। पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी वह अहम हिस्सा थे। जसवीर को उनकी पुरानी टीम जयपुर ने रीटेन नहीं किया था और ना ही किसी नई अन्य टीम ने 'प्रायोरिटी पिक' के तरीके से उन्हें खरीदा है, लेकिन जसवीर को जयपुर ने फिर से ऑक्शन में खरीद कर अपने स्टार रेडर ख़िलाड़ी पर भरोसा जताया है। जसवीर के साथ इस बार मंजीत चिल्लर भी जयपुर में खेलते नजर आएँगे। रोहित कुमार रोहित कुमार ने अपने प्रो कबड्डी की शुरुआत पटना पाइरेट्स से सीजन 3 में की थी, लेकिन उसके बाद वह अगले सत्र के लिए बेंगलुरु बुल्स में चले गए। वहां वो टीम के महत्वपूर्ण रेडर के तौर पर जाने गए, हांलाकि रोहित के कबड्डी करियर में पिछले साल मुश्किलें पैदा हो गयी थी। उन पर उनकी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया गया था। हालांकि प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में रोहित को रखा गया, जहाँ उनको नितिन तोमर (93 लाख) के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पैसे लगा कर बैंगलुरू बुल्स की टीम ने फिर से खरीद लिया।