बेंगलुरु बुल्स की इस सीजन की कहानी तेलुगु की तरह ही रही। उनका भी खराब प्रदर्शन उनके घरेलू लेग में दिखा। बेंगलुरु टीम ने अभी तक 10 मैच खेले और केवल 3 मैचों में जीत प्राप्त की साथ ही 6 में उन्हें हार मिली। बुल्स की टीम उनके कप्तान रोहित कुमार के प्रदर्शन पर निर्भर रही। रोहित के अलावा किसी भी ख़िलाड़ी ने उम्दा खेल नहीं दिखाया और इस कारण से बेंगलुरु बुल्स अपने जोन में चौथे नंबर पर बनी हुई है। यू-मुम्बा : 2/5 अनूप कुमार की कप्तानी में यू मुम्बा एक बार फिर से प्रो कबड्डी में अपना दमदार खेल दिखाते हुए नजर नहीं आये। यू मुम्बा के पास स्टार रेडर्स की भरमार है लेकिन उनका फायदा उन्हें अभी तक कबड्डी के मेट पर नहीं देखने को मिला है। टीम में अनूप कुमार काशिलिंगे अडके और शबीर बापू जैसे स्टार रेडर शामिल है। टीम ने अपने होम लेग पर भी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। यू मुम्बा ने इस सीजन 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 में जीत हासिल की। टीम ने पिछले दो मुकाबले जीत कर प्रो कबड्डी लीग में अपनी वापसी का एलान कर दिया है।