यूपी योद्धा टीम ने अपने दमदार डिफेंस और बेहतरीन रेडिंग विभाग के होते हुए इस सीजन औसतन प्रदर्शन किया है। नितिन तोमर और रिशांक देवाडिगा जैसे सुपरस्टार ख़िलाड़ी होने के बाद भी यूपी की टीम ने अपनी प्रतिभा से हटकर खेल खेला। यूपी योद्धा ने इस सत्र 11 मैच खेले और केवल 4 में जीत हासिल की। टीम के लिए उनका घरेलू लेग भी ख़राब रहा। दबंग दिल्ली के.सी. : 2.5/5 दबंग दिल्ली के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद ख़राब रही। खेले गए पहले 5 मैचों में टीम ने केवल एक मैच जीता था लेकिन पिछले कुछ मैचों से टीम ने जीत की लय पकड़ी है। ईरानी ऑल राउंडर मेराज शेख की अगुआई वाली इस टीम में निलेश शिंदे और बाजीराव होडगे जैसे डिफेंडर ख़िलाड़ी है, जिनकी बदौलत टीम ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी में अभी तक खेले गये 8 मैचों में 3 में जीत हासिल की है।