प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर मंजीत छिल्लर और तेजतरार्र रेडर जसवीर सिंह के अगुआई में जयपुर ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम भले ही अपने जोन में 5वें नंबर हो लेकिन कम मैच खेलने की वजह से उनका प्रदर्शन नजरांदाज नहीं किया जा सकता। टीम ने 7 मैच खेलते हुए 4 में जीत हासिल की है और पिछले 4 मुकाबलों में केवल एक में ही हार का सामना किया है। जयपुर की टीम हर बार की तरह इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। पटना पाइरेट्स : 3.5/5 पटना की टीम के लिए पिछले 3 सीजन से कुछ नया नहीं देखने को मिला है। सत्र दर सत्र टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता जाता है, जिसका अहम कारण प्रो कबड्डी लीग के नंबर एक रेडर परदीप नरवाल का बेहतरीन प्रदर्शन होता है। परदीप ने इस सीजन पटना की कप्तानी की कमान सँभालते हुए अपने खेल को और भी ज्यादा दमदार बनाया है। पटना ने अपने 8 मैचों में 4 में जीत और 2 में हार का सामना किया है, तो उनके 2 मुकाबले टाई रहे।