युवा रेडर दीपक निवास हुड्डा की कप्तानी में पुनेरी पलटन का प्रदर्शन इस सत्र शानदार रहा। टीम में ऑलराउंडर अनुभवी राजेश मोंडल और धुआंधार संदीप नरवाल के खेल ने विपक्षी टीम को हर विभाग में धुल चटाई है। पुणे की टीम ने अभी तक 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5 में जीत हासिल की है और केवल 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दमदार डिफेंस और शानदार रेडिंग विभाग इस टीम की अभी तक की कामयाबी का राज है। गुजरात फार्च्यूनजायन्ट्स : 4.5/5 इस सीजन की इकलौती नई टीम, जिसने अपने प्रदर्शन से सभी पुरानी और नई टीमों को धुल चटा दी है। गुजरात ने अपने होम लेग में एक भी मैच नहीं हारने का इस सीजन का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। टीम के डिफेंस में ईरानी जोड़ी अत्राचाली और मिघानी और रेडिंग में कप्तान सुकेश हेगड़े और युवा सचिन के खेल की सभी ने सराहना की है। गुजरात को इस सीजन 10 मैचों में केवल एक में हार मिली है, जबकि 7 मैच उसने अपने नाम किये और इसी के साथ टीम लीग में टॉप पर बनी हुई है।