Pro Kabaddi 2017, सीजन 5 का कार्यक्रम हुआ घोषित

प्रो कबड्डी लीग का पांचवां चरण 28 जुलाई से शुरू होगा। आयोजकों की ओर से इसका कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 12 टीमों का यह टूर्नामेंट अब तक का सबसे बड़ा सीजन होगा। इसमें 11 राज्यों की टीमों के बीच 130 से अधिक मैच खेले जाएंगे। पिछले चार सीजन में आठ टीमों ने इसमें शिरकत की थी लेकिन इस बार चार नई टीमों के आने से टूर्नामेंट बड़ा हो गया है। दबंग दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पायरायट्स, बंगाल वॉरियर्स, तेलुगु टाईटंस, बेंगलुरु बुल्स, यू मुम्बा और पुनेरी पलटन पिछले चारों सीजन में खेली थी। पहला सत्र राजस्थान की टीम ने जीता, वहीँ दूसरा सीजन यू मुम्बा ने जीता था। अगले दोनों सीजन पटना पायरायट्स ने जीते थे। तमिल थलाईवास नाम से चेन्नई की नई टीम आई है, जिसके मालिक सचिन तेंदुलकर और आंत्रप्रिन्योर एन प्रसाद है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर ग्रुप ने यूपी योद्धा नामक टीम खरीदी है। अडाणी ग्रुप ने गुजरात फोर्चून जायंट्स नाम से टीम खरीदी, वहीँ जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने हरियाणा स्टीलर्स नामक टीम खरीदी है। इस टूर्नामेंट के लिए बोली लगाकर खिलाड़ियों को खरीदा गया।46.99 करोड़ रूपये से 227 खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। लीग मैच 132 होंगे और टीमों को दो जोन में बांटा गया है। एक टीम को 6 बार घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा और एक मैदान पर कुल 11 मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ़ छह टीमों के मध्य होगा, जिसमें 3 क्वालीफायर, 2 एलिमिनेटर और एक फाइनलिस्ट टीम होगी. दर्शकों को काफी समय से इस टूर्नामेंट का इन्तजार थे जिस पर प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने मुहर लगाकर अपनी-अपनी टीमों के फैन्स को खुश होने का मौका दे दिया। प्रो कबड्डी लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसके पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई है।

Ad
प्रो कबड्डी लीग का पूरा कार्यक्रम यहां क्लिक करके डाउनलोड करें
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications