Pro Kabaddi 2017, सीजन 5 के शुरुआत होने की तारीख का ऐलान हुआ

प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 में खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार और मंगलवार को हुई। 12 टीमों ने 350 से अधिक खिलाड़ियों को नीलामी में देखा और उनमें से सिलेक्टेड खिलाड़ियों को ख़रीदा। बहरहाल, नए सीजन की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जी हां, प्रो कबड्डी लीग सीजन 5 की शुरुआत 28 जुलाई को होगी। नया सीजन भारतीय कबड्डी इतिहास में विशाल होगा। यह टूर्नामेंट 13 सप्ताह यानी तीन महीने से अधिक चलेगा, जिसमें 11 राज्यों में 130 से अधिक मैच खेले जाएंगे। याद हो कि नीलामी में नितिन तोमर सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें उत्तर प्रदेश की टीम ने 93 लाख रुपए में ख़रीदा।

सर्वाधिक बोली ख़रीदे जाने के मामले में रोहित कुमार दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 81 लाख रुपए में ख़रीदा। मंजीत छिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपए में ख़रीदा। विदेशी खिलाड़ियों में जांग कुन ली को बंगाल वॉरियर्स ने रिटेन किया और उन्हें करीब 80 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं ईरानी जोड़ी अबोज़र मोहजेर्मिघनी और अबोल्फज़ेल मघ्सोद्लो को भी अच्छी रकम पर खरीददार मिले। दोनों को क्रमशः 50 लाख और 31.80 लाख रुपए में ख़रीदा गया। यह भी पढ़ें : प्रो कबड्डी लीग 2017 सीजन 5 : सभी टीमों द्वारा ख़रीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट नई टीमों को नीलामी से पहले एक प्राथमिक खिलाड़ी चुनने का अवसर मिला। हरियाणा ने डिफेंडर सुरेंदर नाडा को चुना जो पिछले वर्ष कबड्डी विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे। उत्तर प्रदेश ने प्राथमिक खिलाड़ी नहीं चुनने का फैसला किया। पहले से खेलती आ रही आठ टीमों को सीजन 4 की टीम से एक खिलाड़ी को रिटेन करने की इजाजत मिली थी। जयपुर पिंक पैथर्स के अलावा सभी टीमों ने इस विकल्प का लाभ उठाया। रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है - दीपक हूडा (पुणेरी पलटन), परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स), मेराज शेख (दबंग दिल्ली), आशीष सांगवान (बेंगलुरु बुल्स), जांग कुन ली (बंगाल वॉरियर्स), अनुप कुमार (यू मुंबा) और राहुल चौधरी (तेलुगु टाइटन्स)। नीलामी के दूसरे दिन श्रेणी बी, सी और डी के भारतीय खिलाड़ियों की बोली लगी। रेडर सूरज देसाई को दबंग दिल्ली ने 52.50 लाख की मोटी कीमत पर ख़रीदा। यह बोली दिन की सबसे बड़ी बोली रही। युवा जयदीप को पटना ने 50 लाख के ऊपर की कीमत पर ख़रीदा जबकि सचिन को गुजरात ने 36 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। दबंग दिल्ली में ख़रीदे जाने के बाद सूरज ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और बड़ी बात ये है कि अपनी श्रेणी में शीर्ष पसंद बना। गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं दबंग दिल्ली का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने ऐसा मौका दिया। इससे मुझे कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी और लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करूंगा।'

Edited by Staff Editor