Pro Kabaddi 2017: सचिन तेंदुलकर द्वारा दिए गए सन्देश का तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने किया खुलासा

Rahul

प्रो कबड्डी सीजन 5 में नई टीमों से एक तमिल थलाइवाज की शुरुआत इस सीजन बेहद खराब रही लेकिन पिछले कुछ मैचों से उन्होंने जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में पहुँचने का सही ट्रैक पकड़ लिया है। दिल्ली लेग में खेले गए रविवार को तमिल ने इस सीजन की सबसे दमदार टीम बंगाल वारियर्स को आखिरी पलों में 33-32 से हरा दिया। तमिल की यह इस सत्र में 12 मैचों में तीसरी जीत थी। टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुँचने का बेहतरीन मौका है। अपने जोन में तमिल इकलौती ऐसी टीम है, जिसका घरेलू लेग अभी खेला जाना बाकी है। दिल्ली लेग में बंगाल के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में टीम को शुभकामनाएं देते हुए और टीम के सह-मालिक सचिन तेंदुलकर से हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया और कहा कि सचिन सर ने हमें आसान सा सन्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रो कबड्डी की ट्रॉफी नहीं जीतना चाहते। वह केवल यहाँ से एक अच्छी टीम बनते देखना चाहते हैं, जो आने वाले समय में बेहतरीन कबड्डी खेल सके। युवा खिलाड़ियों को कबड्डी में ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाएं, जिससे वह अपनी प्रतिभा को सभी के सामने दर्शा सकें। इसके अलावा अजय ने ये भी बताया कि सचिन ने टीम से ये भी कहा था कि खेल में खेल भावना को सबसे ऊपर रखें, डोपिंग जैसी विवादास्पद चीज़ों से दूर रहें और ऐसा कुछ न करें जिससे टीम, लीग या खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे। अजय ठाकुर ने तमिल थलाइवाज टीम में चुने जाने पर बताया कि मेरे भारतीय टीम के साथी ख़िलाड़ी मंजीत छिल्लर का एक दिन फोन आया कि ठाकुर तुम्हें सचिन सर की टीम के लिए कप्तान के रूप में चुना गया है। अजय ठाकुर ने मंजीत छिल्लर के बारे में भी कहा कि वह एक शानदार ख़िलाड़ी हैं। वह कबड्डी के आखिरी मिनट तक हार नहीं मानते भले ही उनकी टीम 20 अंक पीछे चल रही हो। वह हमेशा कबड्डी के प्रति हर एक सेकेंड एक ही जोश और जूनून के साथ खेलते हैं।