सीजन 1 के विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। पहले संस्करण में यह टीम अपने पूरे फॉर्म में नजर आयी। लीग स्टेज पर 14 में से 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में जयपुर ने यू मुंबा को शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वहीं वे सीजन 2 और 4 में प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहे और पिछले सीजन में उपविजेता रहे। उनके अनुभव और प्रतिभा की वजह से ये टीम इस सीजन में भी निश्चित रूप से ट्रॉफी की मजबूत दावेदार है। प्रतिभाशाली ऑलराउंडर मनजीत चिल्लर इस टीम की अगुवाई करेंगे और उनका मैट पर साथ देने के लिए नवनीत गौतम, जसवीर सिंह और सोमवीर शेखर होंगे, जिनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।
Edited by Staff Editor