कबड्डी का घर कहे जाने वाले हरियाणा प्रदेश में एक हफ्ते तक बेहतरीन कबड्डी देखने को मिली। हरियाणा लेग के समाप्त होने पर घरेलू टीम के यहाँ 6 मैचों में 2 जीते, 2 हारे और 2 ही टाई रहे लेकिन टीम के औसत प्रदर्शन से वह जोन 'ए' के अंक तालिका में दूसरे नंबर पर चल रही है। हरियाणा लेग में बहुत से युवा खिलाड़ियों का जोशीला खेल और अनुभवी खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। हरियाणा लेग के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों के चयन में एक युवा कॉर्नर, 2 बेहतरीन कवर ख़िलाड़ी, इस सीजन के सबसे महंगे ख़िलाड़ी के साथ अनुभवी रेडर और प्रो कबड्डी के 5 स्टार रेडर शामिल रहे। हरियाणा लेग के सर्वश्रेष्ठ 7 खिलाड़ियों की टीम पर एक नजर : राइट कॉर्नर : नितेश कुमार (यूपी योद्धा) यूपी योद्धा के युवा राइट कॉर्नर नितेश कुमार ने हरियाणा लेग में खेले गए दोनों मैचों में हाई 5 हासिल कर इस लेग का सबसे बेहतरीन युवा ख़िलाड़ी साबित किया। गुजरात और तमिल के रेडर्स के खिलाफ दमदार डिफेंस और टैकल स्किल्स से नितेश ने अपने युवा जोश को दर्शाया। इस सीजन नितेश ने 4 हाई 5 हासिल किये हैं, वह केवल हरियाणा के कप्तान सुरेंदर नाडा से पीछे हैं। नितेश के प्रदर्शन से यूपी योद्धा के प्रदर्शन में भी बदलाव देखने को मिला और आगे भी अपने प्रदर्शन से वह टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे। राइट इन : वजीर सिंह (हरियाणा स्टीलर्स) हरियाणा लेग की सर्वश्रेष्ठ सात खिलाड़ियों के चुनाव के लिए इस पद पर कई खिलाड़ियों का नाम ध्यान में आया जैसे कशिलिंगे अडके, नितिन रावल, दीपक दहिया लेकिन इन सभी खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन कर हरियाणा स्टीलर्स के अनुभवी रेडर वजीर सिंह का चयन किया गया। वजीर सिंह ने 6 मैचों में कुल 34 अंक प्राप्त किये साथ ही इन मैचों में 1 सुपर-10 भी शामिल रहा। वजीर सिंह ने इस सीजन लगातार हरियाणा के लिए उम्दा प्रदर्शन किया और उनके प्रदर्शन के कारण उनकी टीम अंक तालिका में नंबर 2 पर बनी हुई है। राइट कवर : सुरजीत सिंह (बंगाल वारियर्स) सुरजीत सिंह ने प्रो कबड्डी सीजन 5 में बंगाल वारियर्स के लिए कप्तानी के साथ डिफेंस में भी दारोमदार संभाला हुआ है। तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ सुरजीत का प्रदर्शन शानदार रहा, उन्होंने इस मैच में एक और हाई 5 हासिल किया और अपनी टीम को आखिरी के चंद मिनटों में सुपर टैकल कर टीम को 1 अंक से विजयी बनाया। सुरजीत सिंह टैकल अंक प्राप्त करने की तालिका में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने इस सीजन अभी तक 44 अंक प्राप्त किये है। सेंटर : नितिन तोमर (यूपी योद्धा) यूपी योद्धा के कप्तान नितिन तोमर ने हर मैच की तरह हरियाणा लेग के मैचों में टीम के लिए अकेले ही शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने हरियाणा लेग में 2 मैच खेले और 21 अंक अर्जित किये जिसमें 1 सुपर-10 भी शामिल रहा। तमिल के खिलाफ उन्होंने 14 अंक प्राप्त किये, तो गुजरात के मजबूत डिफेंस के आगे वह 7 रेड पॉइंट्स हासिल करने में कामयाब रहे। इस सीजन नितिन ने अपनी टीम का दारोमदार अकेले ही सम्भाला है और आगे भी अपने शानदार खेल से टीम को प्लेऑफ तक पहुँचाने में भूमिका निभाएंगे। लेफ्ट कवर : जीवा कुमार (यूपी योद्धा) हरियाणा लेग के सर्वश्रेष्ठ सात खिलाड़ियों में यूपी की तरफ से तीसरे ख़िलाड़ी जीवा कुमार इस सुची में शामिल हैं। उनका प्रदर्शन इस लेग में बेहतरीन रहा लेकिन अपने साथी खिलाड़ियों का सपोर्ट न मिलने से उनकी टीम इस लेग में एक भी मैच नहीं जीत पाई। जीवा ने तमिल के खिलाफ औसतन प्रदर्शन किया, तो गुजरात के खिलाफ उन्होंने हाई 5 लेकर मैच को टाई कराने में अहम योगदान निभाया और अपने टीम को महत्वपूर्ण अंक दिलाये। जीवा कुमार ने इस सीजन 34 टैकल अंक प्राप्त किये हैं, जो किसी भी यूपी ख़िलाड़ी के मुकाबले बहुत ज्यादा है। लेफ्ट इन : परदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) हर मैच, हर लेग और हर सीजन में परदीप नरवाल का जादू देखने को मिल रहा है। वह प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे बेहतरीन रेडर हैं। हरियाणा लेग में भी परदीप नरवाल ने 2 मैच खेलते हुए रिकॉर्ड 34 अंक प्राप्त किये, जिसमें यू-मुम्बा के खिलाफ एक ही मैच में 21 अंक शामिल थे, साथ ही हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मिल रही पटना की हार को वह 13 अंक प्राप्त करते हुए, उस मैच को टाई कराने में सफल रहे। परदीप का प्रदर्शन हरियाणा लेग के बाद उनके घरेलू मैदान रांची में भी देखने को मिलेगा। लेफ्ट कॉर्नर : विशाल भारद्वाज (तेलुगु टाइटन्स) इस सीजन के उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक विशाल भारद्वाज ने हरियाणा लेग में 2 मुकाबले खेले और दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक प्राप्त किये। घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन देखने लायक रहा, उन्होंने अपने दमदार डिफेंस की बदौलत घरेलू टीम के रेडर्स को मैदान में टिकने का मौका ही नहीं दिया। बंगाल वारियर्स के खिलाफ भी वह बेहतर दिखे लेकिन 1 अंक के कम मार्जिन से वह अपनी टीम की हार नहीं टाल सके। विशाल भारद्वाज इस साल 46 टैकल अंक के साथ सबसे ज्यादा टैकल अंक प्राप्त करने की सूची में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।