इस मैच में फार्च्यून जाइंट्स अपने पहले सीजन के लगातार दूसरी जीत की तरफ बढ़ रहें थे। मैच में सिर्फ 11 मिनट का समय बचा हुआ था और फार्च्यून जाइंट्स ने 22-13 के स्कोर के साथ 9 अंकों की विशाल बढ़त बना ली थी। लेकिन तभी स्टीलर्स ने मैच में वापसी करना शुरू किया। सुरजीत और विकास खंडोला ने इसकी शुरुआत करते हुए स्टीलर्स के लिए लगातार दो रेड प्वाइंट्स बनाए। इसके बाद स्टीलर्स के कप्तान सुरिंदर नाड़ा ने एक शानदार बॉडी ब्लॉक किया। फिर खण्डोला ने एक सुपर रेड करके दर्शकों को अपने पैरों पर खड़ा होने को मजबूर कर दिया। मैच ख़त्म होने से 6 मिनट पहले स्टीलर्स ने फॉर्च्यून जाइंट्स को आलआउट करते हुए स्कोर को 23-23 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने मैच को अपने पक्ष में करने के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और कुछ शानदार मूव्स दिखाए। लेकिन कोई भी टीम निर्णायक बढ़त नहीं हासिल कर सकी और मैच 27-27 से ड्रा रहा। यह सीजन का पहला टाई मुकाबला था।