यह योद्धाज के लिए यह एक बहुत बड़ी जीत थी। नितिन तोमर की अगुवाई वाले इस टीम में प्रतिभाओं का जमावड़ा है। लेकिन कहते हैं ना, प्रतिभा होना एक बात है और उस प्रतिभा का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना दूसरी बात। योद्धाज ने इस मैच में 'दूसरी बात' को पूरा करके दिखाया। यूपी के योद्धाओं ने बेहतर कबड्डी का प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ एक अच्छी रणनीति बनाई बल्कि उसे मैट पर भी पूरी तरह से उतारा। यूपी के योद्धाज नितिन तोमर, ऋषंक देवदीगा, जीवा कुमार, राजेश नरवाल और महेश गौड़ मैच के शुरुआत में ही टाइटन्स पर कहर बन के टूट पड़े। इस मैच में योद्धाज ने रेड प्वाइंट्स जुटाने के लिए एक बेहतरीन रणनीति अपनाई । जहां ऋषंक और नितिन शुरूआती रेड कर रहें थे, वहीं ‘डू ऑर डाई रेड’ की जिम्मेदारी महेश गौड़ और सुरेन्द्र सिंह को दी गई थी। इस रणनीति से नितिन और ऋषंक को खुल के खेलने में काफी मदद मिली और दोनों ने क्रमशः 6 और 5 अंक हासिल किए। हालांकि टाइटन्स और उनके कप्तान राहुल चौधरी ने मैच में वापसी की पुरजोर कोशिश की, लेकिन प्रतिभाशाली योद्धाज ने उन्हें ऐसा कोई भी मौका नहीं दिया। इस तरह टाइटन्स यह मैच 31-18 के बड़े अंतर से हार गए।